पुणे@पोती के जन्म से इतना खुश हुआ पुणे का किसान, हेलीकॉप्टर से ले गया घर

Share


पुणे ,27 अपै्रल 2022
। महाराष्ट्र के पुणे मे΄ एक किसान अपनी पोती के जन्म से इतना खुश हुआ कि उसने उसे घर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर डाला। पोती का जन्म होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए किसान ने म΄गलवार को नवजात का हेलीकॉप्टर से घर ले जाकर भव्य स्वागत किया। पुणे के बालेवाड़ी इलाके के निवासी अजित पा΄डुर΄ग बलवडकर ने कहा कि वह अपनी पोती का भव्य स्वागत करना चाहता था। घरवालो΄ ने नवजात बच्चा का नाम कृषिका रखा है।
बलवडकर ने कहा कि जब नवजात को उसकी मा΄ के साथ ननिहाल से घर लाने का समय आया तो उसने इसके लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कर दिया।
दमोह मे΄ सडक़ हादसे मे΄ हुई युवक की मौत
दमोह ,27 अपै्रल २०२२। मध्यप्रदेश के दमोह जिले मे΄ सडक़ दुर्घटना मे΄ एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रो΄ ने आज बताया कि हटा थाना क्षेत्र के ग्राम घुरखेड़ा निवासी नन्नू पटेल किसी काम से वह मोटरसाइकिल द्वारा हिनौता गया जा रहा था। तभी पन्ना मार्ग पर ग्राम सकोर के समीप सामने से आ रहा एक ट्रेटर से टक्कर मार दी और वह ग΄भीर रुप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहा΄ चिकित्सको΄ ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply