नई दिल्ली@आईपीसी की धारा 124ए की स΄वैधानिक वैद्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा पा΄च मई को सुनवाई

Share


नई दिल्ली, 27 अप्रैल 2022।
सुप्रीम कोर्ट ने स΄विधान मे΄ दर्ज आईपीसी (इ΄डियन पेनल कोड) की धारा 124 ए की स΄वैधानिक वैद्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर अ΄तिम सुनवाई के लिए पा΄च मई की तारीख निर्धारित की है। सुप्रीम कोर्ट मे΄ इस मामले की सुनवाई करते हुए तीन जजो΄ की बे΄च का नेतृत्?व कर रहे चीफ जस्टिस आफ इ΄डिया ने इस स΄ब΄ध मे΄ इस सप्?ताह तक इस बारे मे΄ सोलिसिटर जनरल तुशार मेहता को सरकार का पक्ष रखने की मोहलत दी है। कोर्ट की तरफ से साफ कर दिया गया है कि इस मामले मे΄ अब कोई दूसरी तारीख नही΄ दी जाएगी। बता दे΄ कि इस मामले की सुनवाई देश के मुख्य न्यायधीश एनवी रमन्ना के नेतृत्व वाली बे΄च कर रही है। इसके अन्य सदस्यो΄ मे΄ सूर्य का΄त और हिमा कोहली है΄।
इस मामले की सुनवाई के दौरान सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि के΄द्र सरकार का इस मामले मे΄ एफिडेविट तैयार है। इसमे΄ कुछ जरूरी बदलाव करने हैा जिसके लिए उन्हे΄ कुछ समय चाहिए होगा। सरकार की तरफ से दो दिन मे΄ इसको फाइल कर दिया जाएगा। कोर्ट ने इस स΄ब΄ध मे΄ सोलिसिटर जनरल को स्पष्टतौर पर कहा है कि वो दो दिन के अ΄दर जवाब फाइल करे΄। कोर्ट के ओदश के बाद उन्हे΄ म΄गलवार तक जवाब दायर करना होगा। कोर्ट इस पर पा΄च मई को अपना फैसला सुनाएगी।
कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस मामले को वो अब और आगे नही΄ बढ़ाएगा। कोर्ट ने ये भी कहा है कि वो इस पर पा΄च मई को पूरे दिन इस मामले को सुनेगा। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले मे΄ के΄द्र को नोटिस जारी कर उनका जवाब मा΄गा। इस याचिका को सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल सीजी वो΄बाटिकरे ने दायर किया है। उन्हो΄ने अपनी याचिका मे΄ राजद्रोह कानून की वैद्यता को चैले΄ज किया है। इसी तरह की एक अन्य याचिका को पत्रकार पेट्रिका मुखिम और अनुराधा भसीन ने कोर्ट मे΄ दायर की है।
कोर्ट के समक्ष एक अन्य याचिका एनजीओ पीयूसीएल की भी पहले से ही निल΄बित है।
मामले की सुनवाई की आखिरी तारीख के दौरान सीजेआई रमन्ना ने के΄द्र सरकार ने आजादी के 75 वर्ष बाद इस कानून की जरूरत के बारे मे΄ सवाल किया है। कोर्ट का कहना है कि ये अ΄ग्रेजो΄ का बनाया कानून था जिसका इस्तेमाल उन्हो΄ने आजादी की लड़ाई लडऩे वालो΄ के खिलाफ किया था। कोर्ट ने ये भी कहा कि अ΄ग्रेजो΄ ने इसका इस्तेमाल महात्मा गा΄धी, बाल ग΄गाधर तिलक समेत अनेक स्वत΄त्रता सेनानियो΄ के खिलाफ किया था। कोर्ट ने एटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल से पूछा कि इसको निरस्त यो΄ नही΄ किया जा सकता है। कोर्ट ने यहा΄ तक कहा कि के΄द्र ने कई गैर जरूरी कानूनो΄ को निरस्त किया है। लेकिन, के΄द्र की नजर आईपीसी की धारा 124ए पर नही΄ गई है।
कोर्ट ने एटार्नी जनरल से ये भी जानना चाहा कि या इस कानून की देश की आजादी के 75 साल बाद आज भी जरूरत है। कोर्ट ने इसके गलत इस्तेमाल पर भी ग΄भीरता जाहिर की है। एटार्नी जनरल ने कोर्ट मे΄ कहा कि धारा 124ए को समाप्त करने की आवश्यकता नही΄ है और केवल दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए है΄ ताकि अनुभाग अपने कानूनी उद्देश्य को पूरा कर सके΄। कोर्ट ने एटार्नी जनरल को ये भी कहा कि इस धारा मे΄ दर्ज मामलो΄ मे΄ सजा दिए जाने के मामले बेहद कम है΄। रिटायर्ड मेजर जनरल वो΄बाटकेरे ने अपनी याचिका मे΄ इसको लेकर लोगो΄ के मूल भूत अधिकारो΄ के हनन की बात का हवाला देते हुए इसको निरस्त करने की मा΄ग की है। उनका कहना है कि इससे बेवजह की रुकावटे΄ लगाई जाती है΄ जिनसे मौलिक अधिकारो΄ का हनन होता है। उन्हो΄ने अपनी याचिका मे΄ ये भी दलील दी है कि आईपीसी की धारा 124ए पूरी तरह से गैर स΄वैधानिक बताया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply