धमतरी@7 गा΄वो΄ मे΄ वन विभाग ने कराई मुनादी, पहु΄चा 28 हाथियो΄ का दल

Share


धमतरी, 26 अप्रैल 2022।
जिले मे΄ 28 हाथियो΄ ने दस्तक दी है. जानकारी के मुताबिक 28 हाथियो΄ का दल रिसगा΄व वन परिक्षेत्र के गाता बाहरा पहु΄चा है. बड़े पैमाने पर धान की फसल को नुकसान पहुँचाया है. जिसे देखते हुए वन विभाग ने आस पास के 7 गाँवो मे΄ मुनादी कराई है, और ग्रामीणो΄ को ज΄गल नही΄ जाने की सलाह दी है.
बीते दिनो΄ – हथिनी च΄दा का दल शनिवार रात धमतरी रे΄ज के बॉर्डर नरहरपुर के पास पहु΄च गया। मालवाड़ी मे΄ कई मकान तोड़ दिए। जिसके बाद ग्रामीणो΄ को जान बचाकर भागना पड़ा। च΄दा के साथ झु΄ड मे΄ 24 हाथी है। जिनमे΄ 3 बच्चे भी शामिल है। इसलिए च΄दा हथिनी का दल भी आक्रामक है।
प्राथमिक लघु वनोपज
सहकारी समिति के प्रब΄धको΄
के वेतन मे΄ हुई बढ़ोारी
रायपुर, 26 अप्रैल 2022।
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल के निर्देश और वन एव΄ जलवायु परिवर्तन म΄त्री मोहम्मद अकबर की पहल पर प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रब΄धको΄ का मासिक पारिश्रमिक 12 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रूपए मासिक किया गया। छाीसगढ़ राज्य लघु वनोपज स΄घ के प्रब΄ध स΄चालक स΄जय शुला ने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। मुख्यम΄त्री के निर्देश पर प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रब΄धको΄ के मासिक पारिश्रमिक मे΄ वृद्धि की गई है।
ई΄ट की ढेर से जा टकराई एसयूवी कार, 2 युवको΄ की हुई मौत
जगदलपुर, 26 अप्रैल 2022।
जगदलपुर से दर्दनाक सडक़ दुर्घटना मे΄ 2 युवको΄ की मौत हो गई. कार तेज रफ्ताऱ थी. मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर से ओडिशा की ओर जा रही महे΄द्रा एसयूवी कार सडक़ के किनारे रखे ई΄ट की ढेर से जा टकराई. इस हादसे मे΄ मौके पर ही दोनो΄ युवक की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि दोनो΄ युवक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे. नगरनार पुलिस ने दोनो΄ ही शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. सुबह 4 बजे की घटना है.
अस्पताल से कैदी फरार,
जेल प्रहरी को दिया चकमा
कवर्धा, 26 अप्रैल 2022।
विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. गा΄जा तस्करी के आरोप 4 मार्च 2022 से जेल मे΄ ब΄द था. कैदी के फरारी से पुलिस विभाग मे΄ हडक़΄प मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक कैदी जिला अस्पताल मे΄ पेट दर्द के चलते भर्ती था. सुबह 4 बजे फरार हुआ है. आरोपी दुखी राम दिगल ओडि़शा का रहने वाला है. पुलिस लगातार पतासाजी कर रही है. एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि आरोपी दुखीराम सुदर्शन एनडीपीएस के आरोप मे΄ 4 मार्च 2022 से जेल मे΄ ब΄द था. शनिवार को तबीयत बिगडऩे के कारण जिला अस्पताल मे΄ इलाज के लाया गया था, जो सुबह 4 बजे जेलपहरी को चकमा देकर फरार हो गया. मनीषा ठाकुर ने बताया कि तलाश की जा रही है. शहर के सभी सीमावर्ती क्षेत्र मे΄ पुलिस तैनात है. सभी आने जाने वाली गाडिय़ो΄ की तलाशी ली जा रही है. उम्मीद है बहुत जल्द फरार कैदी पुलिस के गिरफ्त मे΄ होगा.
बिजली कर्मी की पिटाई, बिजली ब΄द होने से टूट पड़े लोग
रायगढ़, 26 अप्रैल 2022।
बिजली सप्लाई ब΄द होने से गुस्साए लोगो΄ ने सब स्टेशन जाकर बिजली कर्मी से मारपीट की। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है ग्राम खैराकला निवासी नीलाम्बर चन्द्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट मे΄ बताया है कि घरघोड़ा विद्युत म΄डल के 33/11 केवी सब स्टेशन मे΄ ठेका कर्मचारी सब स्टेशन आपरेटर का काम करता हू΄।
आ΄धी चलने से घरघोड़ा के 2-3 जगहो΄ पर बिजली का तार टूट जाने से रात्रि करीब 11.00 बजे से बिजली सप्लाई ब΄द थी। इससे गुस्साए सतनामी पारा घरघोड़ा निवासी ढोचाई, बबलू, शेखर रात करीब 11.30 बजे स्टेशन आए। गालिया΄ देते हुए क΄ट्रोल रूम मे΄ घु΄से, दरवाजा अ΄दर से ब΄द कर दिया और ड΄डे और बेल्ट से मारपीट की।
जिससे मेरे पीठ व गर्दन मे΄ चोट लगा सूजन हो गया था। तीनो΄ ने जाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने से मना किया और जान से मारने की धमकी दी। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना मे΄ लिया है।


Share

Check Also

धमतरी/कुरुद@ मासूम के साथ अनाचार को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन

Share धमतरी/कुरुद,15 अक्टूबर 2024 (ए)। 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए बलात्कार व …

Leave a Reply