मुम्बई, 26 अप्रैल 2022। शिवसेना ने हनुमान चालीसा मामले को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला किया है. पार्टी नेता और राज्यसभा सा΄सद स΄जय राउत ने कहा है कि दूसरे के घर मे΄ जाकर अगर आप हनुमान चालीसा के नाम पर माहौल खऱाब करे΄गे तो आप गुनहगार हो΄गे. यदि मन अशा΄त है तो आप घर मे΄ बैठकर हनुमान चालीसा पढे΄.
घर मे΄ और म΄दिर मे΄ जाकर पढि़ए हनुमान चालीसा
शिवसेना नेता स΄जय राउत ने आगे कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्?यम΄त्री देवे΄द्र फडणवीस लोगो΄ को गुमराह कर रहे है΄, हनुमान चालीसा पढऩे के लिए किसी के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा नही΄ दाखिल हुआ है. मु΄बई हाईकोर्ट ने भी इस बारे मे΄ अपना मत रखा है. हनुमान चालीसा आप ज़रूर पढि़ए अपने घर मे΄ और म΄दिर मे΄ जाकर पढि़ए.
