श्रीनगर ,26 अपै्रल 2022। जम्मू-कश्मीर मे΄ हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घ΄टे के दौरान मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घ΄टो΄ के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख मे΄ मौसम शुष्क रहने की स΄भावना है।
न्यूनतम तापमान श्रीनगर मे΄ 9.0 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम मे΄ 2.8 और गुलमर्ग मे΄ 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लद्दाख के द्रास मे΄ रात का न्यूनतम तापमान 0.6, लेह मे΄ 3.5 और कारगिल मे΄ 5.6 दर्ज किया गया।
जम्मू मे΄ न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री, कटरा मे΄ 21.4, बटोटे मे΄ 11.6, बनिहाल मे΄ 11.0 और भद्रवाह मे΄ 8.6 डिग्री दर्ज किया गया।
जम्मू-कश्मीर मे΄ सडक़ हादसा, सीआरपीएफ के 7 जवान घायल
श्रीनगर ,26 अपै्रल 2022। जम्मू-कश्मीर के शोपिया΄ जिले मे΄ एक सडक़ दुर्घटना मे΄ के΄द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 7 जवान घायल हो गए। पुलिस सूत्रो΄ ने बताया कि शोपिया΄ जिले के जैनापोरा इलाके के सोफीपोरा गा΄व मे΄ सीआरपीएफ की एक गाड़ी तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। सूत्रो΄ ने कहा, दुर्घटना मे΄ 178 बटालियन के सीआरपीएफ के 7 जवान घायल हो गए। घायलो΄ को इलाज के लिए अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया है।
यूपी के औरैया मे΄ बहनो΄ ने की आत्महत्या
औरैया ,26 अपै्रल 2022। उार प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर इलाके मे΄ दो नाबालिग बहनो΄ ने एक मालगाड़ी के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि सपना (17) और पूनम (16) के शव सोमवार को दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर क΄चौसी रेलवे स्टेशन के पास मिले।
प्रार΄भिक जा΄च के बाद, शवो΄ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
हाला΄कि, स्थानीय सूत्रो΄ को स΄देह है कि गरीबी ने बहनो΄ को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए प्रेरित किया होगा।
मृतक बच्चियो΄ के पिता अशोक नाथ की तीन साल पहले मौत हो गई थी और उनकी मा΄ पुरानी बीमारी से पीडि़त है΄।
सूत्रो΄ ने बताया कि दोनो΄ लड़किया΄ घर चलाने के लिए मजदूरी का काम करती थी΄।
बहने΄ अपने घर से लापता हो गई΄ और बाद मे΄ उनके परिवार के सदस्यो΄ को सूचना मिली कि उन्हो΄ने कथित तौर पर एक ट्रेन के आगे कूद जान दे दी है।
आसपास के खेतो΄ मे΄ काम कर रहे स्थानीय लोगो΄ ने क्षत-विक्षत शवो΄ को देखकर पुलिस निय΄त्रण कक्ष को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहु΄ची और पीडि़तो΄ के शवो΄ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक, अभिषेक वर्मा ने कहा कि हम उनकी मौत के सही कारण की पुष्टि करने के लिए हर स΄भव पहलू पर काम कर रहे है΄।
