बैकुण्ठपुर 26 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने दक्षिणी पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक को पत्र लिख 23 रद्द हुई ट्रेनों चालू करने की मांग की है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने कहा की दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन द्वारा छग प्रदेश को अन्य राज्यों से जोडऩे के लिए संचालित 23 यात्री ट्रेने जोकि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में आवा जाहि का आमजन सुविधा हेतु संचालित यात्री ट्रेनों को 24 अप्रैल 2022 से 1 माह के लिए रद्द किया जाना छत्तीसगढ़ प्रांत सहित अन्य प्रांत के आमनागरिकों के लिए काफी पीड़ा दायक है साथ हि यहां के आम नागरिकों के साथ में छलावा जबकि यहां पर लदान व अन्य कार्यों में संचालित सभी ट्रेनों को नियमित समयानुसार संचालित किया जा रहा है जिससे यह स्पष्ट प्रतित हो रहा है कि रेल प्रबंधन को सिर्फ अपने व्यवसायी और औद्योगिक प्रष्ठिानों की चिंता है यहां की आम नागरिकों की नहीं चूंकि पूरे देश में छत्तीसगढ़ प्रांत ही एक ऐसा राज्य है जहां से देश के विकास हेतु कोयला सहित विभिन्न खनिज सम्पदाओं का खनन कर सभी क्षेत्रों में पूर्ति किया जा रहा है जो देश के विकास में अग्रणी है किंतु यहां पर आम नागरिकों के लिए संचालित यात्री ट्रेनों को एक माह के लिए एक साथ रेलवे प्रबंधन द्वारा रद्द किया जाना आम नागरिकों के साथ कुठाराघात है इससे नियमित रूप से आवा जाहि करने वाले लाखों यात्री गण हलाकान व परेशान है। यदि आम नागरिकों की जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्री ट्रेनों का परिचालन पुन: यथावत नहीं किया जाता है तो “गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा आर्थिक नाके बंदी सहित रेल रोको आंदोलन किया जावेगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी रेलवे प्रबंधन कि होगी।
