बैकुण्ठपुर@आपसी पार्टी के बीच एक ने विधायक मुर्दाबाद कह दिया

Share

  • मस्ती का वीडियो बनाकर खुद ही एक ने कर दिया सोशल मीडिया पर वायरल।
  • बार बार उकसावे में एक कांग्रेसी ने विधायक के लिए वीडियो में कह दिया था अपशब्द।
  • वीडियो वायरल होते ही उक्त कांग्रेसी तक पहुंचे विधायक समर्थक कुछ लोग।
  • उक्त कांग्रेसी युवक को विधायक समर्थकों ने पार्टी से ही उठा अज्ञात जगह लाकर की मारपीट।
  • युवक कांग्रेसी को थाने भी लेकर पहुंचे विधायक समर्थक,लेकिन नहीं कराया रिपोर्ट।
  • विधायक के लिए अपशब्द कहने पर माफी भी मांगी उक्तयुवक ने।
  • लेकिन क्या मारपीट के बाद युवक कांग्रेसी को सांत्वना देंगे विधायक समर्थक?
  • क्या कानून इजाजत देता है गलती पर सजा स्वयं देने का विधायक समर्थकों को?
  • युवक कांग्रेसी ने उकसावे में की गलत बयानी वीडियो में देखा-सुना जा सकता है?


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 26 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)।बैकुंठपुर के फारेस्ट नर्सरी में कांग्रेसी के ही कुछ लोग पार्टी कर रहे थे और आपस मे मस्ती भी कर रहे थे वहीं आपसी मस्ती की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाएगी इस बात से कई कांग्रेसी अनभिज्ञ थे और वह पूरे जोश में अपनी बातें कर रहे थे वीडियो लाइव है इस बात से कई लोग अंजान थे इसी बीच एक कांग्रेसी ने कुछ कांग्रेसियों से उनके खाना खाने के दौरान ही विधायक के लिए अपशब्द कहने के लिए कहा और उकसाने लगा जैसा कि वायरल वीडियो में देखा व सुना जा सकता है, उसी उकसावे में एक कांग्रेसी युवक उकसावे में आ गया और बैकुंठपुर विधायक को लेकर अपशब्द कह गया उसने पार्टी के लिए तो सही बयान दिया लेकिन विधायक के लिए गलत बयानी उसके लिए आफत बन गई, क्योंकि वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव था और जिसे देखते ही देखते विधायक के समर्थक भी देख गए और तत्काल पता कर उस युवक तक पहुंच गए और युवक को उक्त नर्सरी से उठाकर अज्ञात जगह ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की जिस दौरान उसके नाक मुंह से खून तक निकल आया जैसा बताया जा रहा है।
मामले में यह भी बात सामने आ रही है कि युवक शायद नशे में था और वह किसी के उकसावे में आ गया, जो कि वीडियो भी सबित करता है कि कहने पर उसने कहा और बेवजह फंसा। मामले में युवक को थाने भी ले जाया गया लेकिन रिपोर्ट किसी तरफ से नहीं हुआ यह बात सामने आ रही है। पूरे मामले में एकबात और सोचने समझने लायक है कि वीडियो में साफ समझ मे आ रहा है कि युवक उकसावे में कह रहा है ऐसे में उसके साथ मारपीट करने की जरूरत क्यों विधायक समर्थकों को पड़ गई, वहीं जिस तरह उसे मारा गया क्या कानून इसकी इजाजत विधायक समर्थकों को देता है? पूरे मामले में युवक ने तो विधायक समर्थकों से माफी मांग ली है जैसा सूत्रों का कहना है लेकिन विधायक समर्थकों को भी युवक से खेद प्रकट करना चाहिए, क्योंकि विधायक समर्थकों को भी समझ मे आना चाहिए कि उक्त युवक ने उकसावे में ऐसा किया जो वीडियो भी साबित कर रहा है और मामला लाइव है वह नहीं जान रहा था ऐसे में उसका दोष नहीं बनता यह सभी के जबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है कि विधायक समर्थकों ने गलत किया, क्योंकि यदि युवक ने अपशब्द कहे भी थे तो कानूनन उसे दंडित कराना था स्वयं मारपीट करने का कहीं से किसी को अधिकार नहीं यह कानून भी कहता है?
ऐसे में कैसे रिपोर्ट कार्ड का बेहतर होगा परफॉर्मेंस ?
बैकुंठपुर विधानसभा के एक कांग्रेस कार्यकर्ता को विधायक के विषय मे आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मार तक खानी पड़ी वहीं यह कार्यकर्ता क्यों मार खाया इसकी वजह शोशल मिडीया पर चल रही एक वीडियो को बताया जा रहा है जिसमें कार्यकर्ता ने कुछ आपत्तिजनक कहा है जबकि वह नशे में नजर आ रहा है वहीं उसे बोलने पर किसी के द्वारा मजबूर किया जा रहा है यह भी आसानी से समझा जा सकता है। ऐसे में उक्त कार्यकर्ता के साथ मारपीट किया जाना शायद उचित नहीं था यह जानकर भी विधायक के खास लोगों ने उसके साथ रातभर मारपीट की वहीं उस कार्यकर्ता को थाने में भी बिठवा कर रखा। अब जब ऐसी अराजक स्थिति बनी हुई है तो रिपोर्ट कार्ड परफॉर्मेंस की बात बेहतर कैसे कही जा सकती है यह समझने वाली बात है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply