अम्बिकापुर@आईजी अजय कुमार यादव ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों की ली बैठक

Share

अम्बिकापुर,26 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। . अजय कुमार यादव पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा सरगुजा रेंज अंतर्गत पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम कांबले, सूरजपुर राजेश अग्रवाल, बलरामपुर रामकृष्ण साहु, कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर उपस्थित रहे। निरीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा जिलों की अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही संबंधी निर्देश दिये गये।
मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 4 मई 2022 से विधानसभा क्षेत्रों के दौरे, भ्रमण कार्यक्रम को मद्देनजर एवं उनके सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हेतु आवश्यक बिन्दुओं पर विशेष चर्चा की गई। चर्चा के दौरान जिलों में तैनात पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की तैनाती, जिलो में उपलब्ध संसाधन, सुरक्षा व्यवस्था में उपयोग होने वाले उपकरणों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए सुरक्षा संबधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईजी ने इस बात पर विशेष बल दिया गया कि गंभीर किस्म के प्रकरणों में सतत विवेचना करते हुए यथाशीघ्र विधिसम्मत निराकरण किया जावे, प्रकरण लंबी अवधि तक विवेचना में लंबित न रहे। महिला संबंधी मामलों में तत्काल संज्ञान लेकर विधिसम्मत कार्रवाई किये जाने निर्देश दिये गये। साथ ही इस बात पर विशेष बल दिया गया कि जिलों मे महिलाओं व बच्चों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करते हुए समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण किया जाए।
धूप में ड्यूटी पर
तैनात पुलिस जवानों को इलेक्ट्रॉल पाउडर की कराई जाए व्यवस्था
आईजी ने निर्देशित किया है कि अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों में अंतरिम कुर्की, अंतिम कुर्की, नीलामी तथा निवेशकों की धन वापसी की प्रतिदिन समीक्षा पुलिस अधीक्षकों द्वारा स्वयं की जाए। अनियमित वित्तीय कंपनियों की राज्य एवं राज्य से बाहर स्थित अचल संपत्तियों के चिन्हांकन एवं उनकी कुर्की की कार्रवाई शीघ्र कराएं तथा प्रकरणों के फरार आरोपियों की पता तलाश हेतु विशेष टीम गठित कर उनकी गिरफ्तारी कराई जाए। वहीं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए दुर्घटना के प्रकरणों पीडि़तों को राहत राशि सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध

कराये जाने हेतु थाना स्तर पर ही सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित किये जाने निर्देशित किया गया ताकि पीडि़तों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े एवं उन्हें शासन स्तर से मिलने वाली राहत राशि शीघ्र उपलब्ध हो सके। आईजी ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षको को निर्देश दिए कि वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी तेज धूप में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को इलेक्ट्रॉल पाउडर और पेयजल की व्यवस्था जवानों को मुहैया कराने के निर्देश दिए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply