अम्बिकापुर,26 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। कलक्टर सरगुजा संजीव कुमार झा द्वारा सरगुजा को क्षय रोग मुक्त करने हेतु विशेष पहल की जा रही है। ऐसे गांव या वार्ड जिसमे क्षय के मरीज नहीं है, उन्हें क्षय मुक्त घोषित करने के लिए ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया जा रहा है। जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में सरगुजा में क्षय मुक्त गांव की संख्या 41 है। वर्तमान में सरगुजा जिले को क्षय मुक्त बनाने की दिशा में समाज सेवी संस्था पिरामल हेल्थ व भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (आईसीएमआर दिल्ली), यूएसएआईडी निष्ठा जपाइगो द्वारा सघन कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया द्वारा क्षय उन्नमूलन केन्द्र को प्रात: 9 बजे से रात्री 8 बजे तक खोलने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमे मरीज को बलगम जांच व दवाई की सुविधा निरंतर दी जा सकेगी। क्षय बिमारी के निदान के लिये बिमारी की पहचान हेतु फ्लोरोस्कोपिक माईक्रोस्कोप, दुनाट, सीबीनॉट की सुविधा के साथ-साथ क्षय रोग के निदान हेतु प्रयुक्त दवाइयां आईसोनियाजाईड, रिफाम्पिसीन, इथमबयूटाल, पायरिजीनामाईड प्रथम लाईन दवाई व द्वितीय लाईन दवाई की क्षय बिमारी के प्रति कारगरता को पता लगाने की सुविधा उपलब्ध है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …