अम्बिकापुर,26 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)।. अवैध कोयला खनन के मामले में लखनपुर पुलिस ने 26 अपै्रल की रात ग्राम परसोडीकला चेनईनदी के किनारे अवैध रूप से चल रहे कोयला खदान में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं छापेमारी के दौरान अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से सात बाइक जिसमें दो बाइक पर अवैध कोयला लदा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
लखनपुर विगत कई दिनों से खनिज कोयले की अवैध उत्खनन व परिवहन के संबंध में सूचना मिल रही थी। 26 अपै्रल की रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिला की कुछ व्यक्ति संदेही भोले राजवाड़े के साथ ग्राम परसोडीकला चेनईनदी के किनारे अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर भंडारण कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच घेराबंदी कर दबिश दी। मौके पर मोटरसायकल चालक तथा अन्य श्रमिक अंधेरे व उबड़ खाबड़ रास्त, नदी पहाड़, जंगल झाड़ का फयदा उठाते हुए फरार हो गए। मौके पर भोल राजवाड़े पिता सुमेश्वर राजवाड़े उम्र 28 साल निवासी परसोड़ी कला थाना लखनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को 7 नग मोटरसायकल जिसमें दो मोटर सायकल में कोयला लदा हुआ जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी भोले राजवाडे के विरुद्ध धारा 379, 34 भादसं एवं खान और खनिज (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1957 की धारा 21(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है। कार्यवाही में प्रशिक्षू आईपीएस रोबिनसन गुडिया, सउनि अरूण गुप्ता, सउनि डेविड जिआर नरेन्द्र जानडे, आरक्षक वंदे केरकेट्टा, जानकी प्रसाद, नारायण सिंह, राजेश किण्डो सक्रिय रहे।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …