अम्बिकापुर@कवि सम्मेलन में अम्बिकापुर नगर के श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

Share


मैं केशव का पंाच्चजन्य हूँ गहन मौन में खोया हूँ,उन बेटों की याद कहानी लिखते-लिखते रोया हूँ:डॉ हरिओम पंवार

अम्बिकापुर,26 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। मैं केशव का पांच्चजन्य हूं गहन मौन में खोया हूं, उन बेटों की याद कहानी लिखते लिखते रोया हूँ। राष्ट्रवाद के ओजस्वी कवि डॉ हरिओम पवार की इन पंक्तियों ने आज अंबिकापुर के कला केन्द्र मैदान में छत्रपति शिवाजी सेवा संघ द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। अपनी चिरपरिचित शैली में लोकप्रिय कवि डॉ हरिओम पंवार ने वही समा बांधा जो 28 साल पहले अंबिकापुर की धरती पर उन्होने बांधा था। उन्होने अंबिकापुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए इस कवि सम्मेलन को अपने सभी कवि सम्मेलन समर्पित कर दिए। उन्होने आगे अपनी कारगिल पर लिखी कविता का पाठ करते हुए कहा कि – जो सैनिक सीमा रेखा पर ध्रुव तारा बन जाता है, उस कुर्बानी के दीपक से सूरज भी शर्माता है। श्रृंगार रस की लोकप्रिय कवियित्री अनामिका जैन अंबर ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से समा बांध दिया। उनकी कविता “अब डर नहीं है मुझको किसी कत्लेआम का,बना लिया टैटू सनम तेरे नाम का.” ने युवाओं में धूम मचा दी। उन्होने जनता की फरमाईस पर अपनी वाईरल हुई रचना।यूपी में बाबा हैं यूपी में बाबा सहित कई शानदार रचनाओं की प्रस्तुति दी। लोकप्रिय हास्य कवि शंभू शिखर ने ट्रंप के भारत आने पर लिखी अपनी हास्य वयंग्य रचना प्रस्तुत की तो लोग हंसते हंसते लोट पोट हो गए। लालू से मिलो वो तुम्हें बिहारी न कर दे, जनता तुम्हें वहां की भिखारी न कर दे। उत्तर प्रदेश आना ट्रंप सोंच समझकर, योगीजी तुम्हें ट्रंप से तिवारी न कर दे। राष्ट्रवाद लोकप्रिय युवा कवि अमित शर्मा ने कश्मीर पर अपनी रचना सुनाकर सभी को रोमांचित कर दिया। “बारूद भरा था तुमने घाटी में, उसको तो फटना ही था। कलंक बना था 370 उसको तो हटना ही था। देशभक्ति पर जोरदार लिखने वाले युवा कवि कमल आग्नेय ने जब अपनी रचना नारियों के जेवर को नर के कलेवर को, नेताजी सुभाष जैसे तेवर को क्या मिला। जिन्ना को मिला पाक नेहरू को हिंद, कोई तो बताये चंद्रशेखर को क्या मिला। सुनाकर सबके सामने प्रश्न चिन्ह खडा कर दिया। हास्य रस के लोकप्रिय कवि हेमंत पांडेय ने कानपुर के अपने संस्मरण सुनाकर सबको हंसने पर मजबूर कर दिया।
कवि विनोद हर्ष ने अपनी आसु रचनाओं से समा बांध दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में छत्रपति शिवाजी सेवा संघ के संयोजक अंबिकेश केशरी ने आयोजन समिति की ओर से मां महामाया की धरा पर सभी राष्ट्रीय कवियों का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य विवेक दुबे ने तथा आभार प्रदर्शन ने किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, महापौर अजय तिर्की, श्रम आयोग के चेयरमैन शफी अहमद, नगर निगम सभापति अजय अग्रवाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, वरिष्ठ भाजपा नेता मेजर अनिल सिंह सहित नगर के गणमान्य नागरिक व श्रोतागण उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!