- किस विधायक के कहने पर खाड़ा पंचायत की जांच को जिला पंचायत सीईओ अटका कर रखे हैं अधर में?
- इस समय क्यों जिला पंचायत सीईओ लोगों की कम जनप्रतिनिधियों की ज्यादा सुन रहे हैं।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 25 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)।कोरिया जिले के जिला पंचायत सीईओ इस समय काफी सुर्खियों में अब उनकी शिकायतें भी होने लगी है शिकायतों में सबसे बड़ा आरोप है उनके द्वारा सभी के साथ दुव्र्यवहार करने का साथ ही अब उनके कामों में निष्पक्षता भी नहीं देखी जा रही है वह राजनीतिक लोगों के इशारों पर काम करने लगे हैं। बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत अखाड़ा ग्राम पंचायत की जांच लंबे समय से अधर में जहां उन्होंने लटका कर रखा है जबकि सरपंच जांच में आर्थिक अनियमितता करते पाया गया है वही सूत्रों की माने तो किसी विधायक के कहने पर बिना जांच के ही एक सचिव को निलंबित कर दिया है जिला पंचायत सीईओ ने जिसे लेकर ग्राम पंचायत सचिवों में काफी आक्रोश है ऐसे में सवाल यह उठता है, क्या किसी विधायक के कहने पर जिला पंचायत सीईओ खाड़ा ग्राम पंचायत की जांच को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं? या फिर उसे बचाना चाह रहे हैं? पर वही एक सचिव को तत्काल किसी विधायक के कहने पर निलंबित करने को लेकर सचिवों में आक्रोश है वही सचिवों का यह भी कहना है कि जिला पंचायत सीईओ यदि शिकायतों पर जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करते तो शायद इतनी दिक्कत नहीं होती सिर्फ किसी के बोलने पर निलंबित कर देना कहां का न्याय है। न्याय की बात की जाए तो जिला पंचायत सीईओ को भी हक नहीं है कि किसी भी कर्मचारी को गाली गलौज से बात करें और कर्मचारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करें। ग्राम पंचायत सचिव संघ व सरपंच संघ ने एक साथ अब सीईओ जिला पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्हें जिले से हटाने लामबंद हो चुके हैं। सूत्रों की माने तो जिला पंचायत सीईओ इसलिए जन प्रतिनिधियों का सुन रहे हैं ताकि मुख्यमंत्री के आने पर जनप्रतिनिधि उनके खिलाफ शिकायत ना करें पर वही जनप्रतिनिधि को भले ही वह अपने फेवर में करें पर उन से पीड़ित लोग मुख्यमंत्री से शिकायत जरूर करेंगे इसे लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी है।