- ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नहीं हो रही है कार्यवाही।
- ग्रामीणों का आरोप हमेशा रहते हैं हल्का से नदारद।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 25 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के विजय पटवारी इन दिनों बड़े सुर्खियों में बना हुआ है, नामांतरण, फौती, जमीन खरीदी बिक्री की चौहद्दी कटवाने जमीन की नापी आदि के अपने अलग-अलग कीमत तय करने वाले इस पटवारी का पिछले दिवस ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर साहब से शिकायत के उपरांत इसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी किया गया था, किंतु सस्पेंड होने के कुछ समय बाद यह पुन:उसी स्थान पर पदस्थ हो गया, अपनी पुरानी जगह पर पुन: वापस आ जाने के कारण इसके हौसले बुलंद हो चले है, क्षेत्र में चल रहे अवैध प्लाटिंग व दलालों से घनिष्ठ संबंध रखने वाला यह पटवारी जहां खूब मालामाल हो रहा है वही हल्के की किसान काफी परेशान व बेहाल है आगामी समय मुख्यमंत्री के दौरे में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत करने की योजना बनाई है बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मनेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी कारगुजारी की शिकायत करने के मूड में है।
सूत्रों की मान तो मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के नागपुर इलाके में पटवारियों ने अपना खूब रंग जमाया हुआ है जिले के चिरमिरी में बचपन से पढ़ा लिखा और वहीं से परीक्षा देने के बाद पटवारी बन जाने वाले इस व्यक्ति के मनमाने तरीके से किसानों से आर्थिक भया दोहन कर रहे पटवारी और आर आई से लोग काफी परेशान हो चले हैं मीठी मीठी बात करने वाले आरआई व पटवारियों की दोस्ती और “शाम का जाम” बिल्कुल आम हो चले हैं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसील स्तर के अधिकारियों से भी की है किंतु इनके ऊपर किसी तरह की कार्यवाही और स्थानतरण ना होने से लोगों के मन में कई तरह के सवाल उपज ने लगे हैं बताया जाता है कि पटवारी के द्वारा अक्सर लोगों को कहा जाता है कि काम कर वाओगे तो धन देना ही पड़ेगा वरना जिन से शिकायत करना है कर दो सबको माल देते हैं ऐसी बातें सुनकर लोगों के मन में कई सवाल उत्पन्न हो रहे हैं क्या वास्तव में यह पटवारी उच्च अधिकारियों को मैनेज करता है या फिर ऊंची राजनीतिक पहुंच रखता है जिसके कारण इसके खिलाफ बार-बार शिकायत होने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। एक होटल में चल रही इनकी शाम जाम की पार्टी में आरआई व पटवारी के बीच हुई बातचीत को एक होटल संचालक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ये पटवारी अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे आरआई साहब से कह रहा था कि साहब आप पेट्रोल पंप खोल रहे हैं खडगावा में आप मेरे गुरु बन जाइए मैं भी चाहता हूं कि आपके पद चिन्हों पर चलकर के खूब मालामाल हो जाऊ और मैं भी जल्दी से अपने क्षेत्र जांजगीर-चांपा में अपना पेट्रोल पंप खोलू इस पटवारी की काली कमाई करने की अति महत्वाकांक्षा ने हलके के किसानों को आफत में डाल दिया है यदि इसके पदस्थापना के बाद हल्के में जिन ग्रामीण किसानों का नामांतरण फौती जमीनों का सीमांकन एवं रजिस्ट्री करने के लिए पटवारी प्रतिवेदन सहित अन्य प्रकरणों का इसके द्वारा निराकरण किया गया है उन किसानों से संपर्क किया जाए तो इसके द्वारा किए गए भारी भ्रष्टाचार का उजागर हो जाएगा और सब कुछ दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा, ग्रामीणों के आरोप अनुसार पटवारी के कृत्य से लोग बड़े आक्रोशित हैं और खुलकर मुखर हो चले हैं किसी भी तरह की विभागीय जांच में सभी लोग इसकी हकीकत बयां करने के लिए आतुर हैं।
मुख्यमंत्री से होगी शिकायत
खैर जिले के अधिकारी तो उसे माफ कर दिए है और उसी हल्के में इसकी पदस्थापना कर दिए हैं लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी दौरा कुछ ही समय बाद जिले में है ग्रामीणों की बड़ी संख्या इस पटवारी के विरुद्ध आवेदन लेकर उनसे कार्यवाही एवं तत्काल प्रभाव से इसके स्थान तरण की की मांग करेगी नागपुर क्षेत्र की जनता को क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरों एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से काफी उम्मीदें है जनता को पूरी उम्मीद है की शिकायत के बाद त्वरित कार्यवाही होगी।
जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वे निराधार हैं मैं गांव क्षेत्र का पटवारी हूं और मैं नागपुर में ही रह कर काम कर रहा हूं ताकि लोगों को दिक्कत ना हो पहले चिरीमिरी से आता था अब नागपुर में ही रह कर सेवा दे रहा हूं।
विजय कुमार
पटवारी सालका, मुक्तियारपारा, चिरईपानी
शिकायत तो नहीं आनी चाहिए क्योंकि गांव गांव में शिविर लगाकर सभी का काम कराया जा रहा है, शिकायत हुई थी जिस पर जांच के लिए भी भेजा गया था, ग्रामीणों को दिक्कत ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है, फिर भी ऐसी कोई आ रही हैं तो मैं अपने स्तर से पता करता हूँ, किसी भी ग्रामीणों को परेशानी नहीं होगी ग्रामीण चाहे तो मुझसे सीधे भी बात कर सकते हैं।
विभोर यादव
तहसीलदार मनेन्द्रगढ़