अम्बिकापुर,25 अप्रैल 2022(घटती-घटना)।. उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीशों थॉमस एक्का, आनंद राम ढीड़ी, किरण थवाईत, मोहनी कंवर, दीपक कौसले, जनार्दन खरे, सरोजिनी खरे, दुलार सिंह, रंजु वैष्णव, नीलेश जगदल्ला का स्थानांतरण हो गया है। जिनके सम्मान के लिये जिला अधिवक्ता संघ सरगुजा अम्बिकापुर द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। साथ ही साथ एलएलएम में गोल्ड मेडल आये अधिवक्ताओं का भी सम्मान किया गया। विदाई समारोह की मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश बिहारी घोरे थे एवं समारोह की अध्यक्षता प्रवीण गुप्ता, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सरगुजा द्वारा किया गया। इस दौरान स्थानांतरित हुए न्यायाधिशों ने उद्बोधन किया गया। जिसमें उन्होंने जिला सरगुजा अधिवक्ता संघ के रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की तथा अधिवक्ताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने स्थानांतरित न्यायाधीशों के कार्यों की सराहना करते हुये बार एवं वेंच के मध्य नजदीकी रिश्ता बनाने में न्यायाधीशों के विशिष्ट योगदान का उल्लेख किया। अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्थानांतरित न्यायाधीशों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये जिला सरगुजा अधिवक्ता संघ के सम्मानीय अधिवक्तागणों की सालीनता एवं विनम्रता की प्रशंसा किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव मो. शाहिद खान एवं ग्रंथालय प्रभारी धनंजय मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम नारायण पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता केएन. तिवारी, पीआर कश्यप, दिलीप विश्वास, रमेशचन्द्र शुक्ल, विनोद दुबे, अशोक दुबे, कोषाध्यक्ष अरविन्द सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्चना सिन्हा, प्रीति सोनी, कामिनी सिन्हा, सरोज गुप्ता, ज्योति सिंह, गुलाबरानी शर्मा, श्रीमती रिजबी, शांति मरावी, विद्यानंद मिश्रा, प्रमोद तिवारी, रवि वर्मा, विवेक सिंह सेंगर, गुलशेर खान, संयुक्त सचिव संदीप तिवारी, कीड़ा प्रभारी चन्द्रेशनंदन झा, ज्ञानु चतुर्वेदी, गोरेलाल राजवाड़े, कुंजबिहारी पैकरा, रामसेवक कश्यप, प्रदीप सोनी, विजय तिवारी, अरविन्द सिंह गप्पु, राकेश सिन्हा, ओपी गुप्ता, दिवाकर गुप्ता इत्यादि अनेक वरिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …