अम्बिकापुर@नेता बना कर आएं:रामविचार नेताम

Share


बूथ पर जाएं तो पार्टी के लिए जूझने व संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं को

अम्बिकापुर,25 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। भाजपा साइबर कार्य विस्तारक योजना के तहत सोमवार को भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में अंबिकापुर विधानसभा के शक्ति केंद्र विस्तारको का प्रशिक्षण वर्ग राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य तथा सरगुजा भाजपा जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे के विशिष्ट आतिथ्य, भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवम भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फुलेश्वरी सिंह व अरुणा सिंह, वरिष्ठ नेता त्रिलोक कपूर कुशवाहा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शक्ति केंद्र विस्तारको को प्रशिक्षण देते हुए मुख्य वक्ता नेताम ने कहा कि विस्तारक अपने कार्य को लेकर जब बूथ पर जाएं तो पार्टी के लिए जूझने व संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित करें और उन्हें उस क्षेत्र का नेता बना कर आएं, क्योंकि बूथ पर कार्य करने वाला कार्यकर्ता ही सर्वोपरि होता है, ऐसे बूथ स्तर के कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण ही उत्तर पूर्वी क्षेत्र के चुनाव में भाजपा न केवल जीती है बल्कि इतिहास भी बनाई है।
आगे उन्होंने कहा कि गांव गांव में कांग्रेस पार्टी के लोग गुंडागर्दी कर दहशत बनाए हुए हैं, उनके खिलाफ कोई खड़ा हो यह उन्हें बर्दाश्त नहीं, ऐसी जगहों पर हमारे विस्तारक जा कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हों तथा उनकी ताकत बनें।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे ने कहा कि माननीय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म शताब्दी वर्ष में सभी कार्यकर्ताओं को 100 घंटा बूथ पर देना है, संगठन की कार्य योजना अनुसार 10 दिनों तक शक्ति केंद्र पर कार्य करना है, आगे उन्होंने विस्तारकों की कार्ययोजना को समझाते हुए बताया कि विस्तारकों को बूथ कमेटी का सत्यापन, पन्ना प्रमुखों का गठन सहित प्रदेश के प्रोफार्मा के अनुसार डाटा भरना है साथ हीं केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की बैठक तथा जन चौपाल आयोजित कर बूथों को सक्रिय करना है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार व बूथ को जीवंत करने के दृष्टिकोण से शक्ति केंद्र विस्तारकों को बूथ में भेजा जा रहा है, बूथों की मजबूती के लिए 10=10 का समय विस्तारकों को देना है, सरगुजा जिले में बड़ी संख्या में विस्तारक इस कार्य को सम्पन्न करने आगे आए हैं भाजपा सरगुजा इनका अभिनंदन करती है।
बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को छत्तीसगढ़ में सडक़ों का जाल बिछाने के लिए 9240 करोड़ की सौगात देने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम के दौरान साइबर कार्य विस्तारक योजना के जिला प्रभारी रोचक गुप्ता ने इसके संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि साइबर विस्तारक पार्टी के दिशा निर्देशों को बूथ तक लेकर जाएंगे और मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता एवम आभार प्रदर्शन अंबिकापुर शहर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी, राजकुमार बंसल, अंबिकेश केसरी, आलोक दुबे, राधेश्याम ठाकुर, विकास पांडे, विजय व्यापारी, संतोष दास, रूपेश दुबे, विद्यानंद मिश्रा, मनोज गुप्ता, अभिषेक शर्मा, जन्मेजय मिश्रा, राजेंद्र जयसवाल, विश्वविजय तोमर, नीरू मिस्त्री, सरोज गुप्ता, प्रिया सिंह, सर्वेश तिवारी, संजय सोनी, रवि जायसवाल, अनिल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, दिनेश साहू, अजय प्रताप सिंह, कैलाश मिश्रा, नकुल सोनकर, मनोज कंसारी, राम लखन महंत, जितेंद्र सोनी, अनिल सिंह, रामकेशवर राजवाड़े, अखंड विधायक, दुर्गाशंकर दास, संजू वर्मा, शरद सिंहा, चंदन शुक्ला, कमलेश तिवारी, सोलु सिंह, रोहित कुशवाहा तथा रवि उरांव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply