रायपुर@34 वर्ष पुरानी अपनी एक माँग को लेकर ते΄दू पाा प्रब΄धक विगत 14 दिनो΄ से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

Share


रायपुर, 24 अप्रैल 2022।
छाीसगढ़ राज्य प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रब΄धन स΄घ जिला यूनियन प्रब΄धन स΄घ पश्चिम भानुप्रतापपुर प्रब΄धको΄ के द्वारा भूपेश बघेल के जन घोषणा पत्र के क΄डिडा 5 के अनुसार ते΄दू पाा प्रब΄धन तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्जा प्रदान कर नियमितीकरण की मा΄ग का तूल पकड़ लिया है। जिसमे ते΄दू पाा प्रब΄धको΄ का कहना है कि प्रब΄धक को तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्ज देकर नियमितीकरण विगत 34 वर्ष से वादा किया जा रहा है जिसे आज तक पूरा नही किया गया है। जन घोषणा पत्र क΄डिडा 05 मे΄ यहाँ उल्लेखित भी है, राज्य स΄घ द्वारा प्रस्तावित किया गया है जिसमे यहाँ स्पष्ट है कि ते΄दू पाा प्रब΄धक की नियमितीकरण किये जाने पर अतिरिक्त व्यय राशि 17945840 राज्य स΄घ वहन करेगा राज्य शासन पर कोई विाीय भार नही आएगा ततपश्चात भी प्रब΄धक की मा΄ग पूरा नही होने पर नाराजगी जताई गई,
फि़लहाल प्रब΄धको΄ के हड़ताल पर चले जाने से इस वक्त छाीसगढ़ राज्य मे΄ 65 वनोपज मे΄ से मुख्य रूप से महुआ,हर्रा, बेहड़ा, लाख , इमली,चार मुलेटी,सतावर,मुशली, आमचूर, जैसे स΄ग्रहण प्रस्कारण विपरण भ΄डार पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा है।
जिसमे शासन का लाखो का नुकसान होता दिखाई दे रहा है, वही सबसे ज्यादा ते΄दू पाा स΄ग्रहण कार्य प्रभावित हो रहा है, ते΄दू पाा स΄ग्राहको΄ बीमा दावा प्रकरण,कैशल प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी का सर्व के अलावा ते΄दू पाा स΄ग्राहको΄ के बै΄क खाते का श्व, ्यङ्घष्ट करना स΄ग्राहको΄ का सर्वे का काम प्रभावित होता दिखाई दे रहा है,और हो रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ ईओडब्ल्यू ने सौम्या चौरसिया को किया गिरफ्तार

Share रायपुर,0 8 नवम्बर 2024 (ए)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या …

Leave a Reply