बैकुण्ठपुर@सोनहत ब्लॉक में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता मेले का आयोजन

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 24 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले में आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य जागरूकता मेले के अंतिम दिन सोनहत में लगाए गए स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में आमजनों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। विकासखण्ड सोनहत में आयोजित स्वस्थ्य मेला शिविर का कलेक्टर कोरिया एवं जिला पँचायत सदस्य ने शुभारंभ कर उपस्थित लोगों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने मेले में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और लोगों से बात कर सुविधाओं से लाभ पर चर्चा भी की।
स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, नाक कान एवं गले से संबंधित जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टी.बी. नियंत्रण, मलेरिया, आंखों की जांच, धूम्रपान और तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव और जांच, कैंसर नियंत्रण के साथ साथ रक्तदान के महत्व और अंगदान के लिए भी जागरूक किया गया। कलेक्टर ने विकासखण्ड सोनहत में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने आए लोगों से की बात,मेले में आयोजित रक्तदान शिविर में डॉक्टरों सहित आमजनों ने रक्तदान कर मानव सेवा में निभायी भूमिका’
सोनहत में आयोजित मेले का कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुणाल दुदावत ने जायजा लिया। उन्होंने मेले में इलाज के लिए आए लोगों से बात कर समस्याओं के सम्बंध में चर्चा की। इस दौरान कमर दर्द की समस्या लेकर पहुँची हीरामनी को कलेक्टर ने मेले स्थल में ही उचित इलाज किए जाने हेतु आश्वस्त किया।
सोनहत स्वास्थ्य मेले में 950 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का उठाया लाभ- इसी तरह ग्राम कुरथी के रमसाय ने भी स्वास्थ्य मेले में मिल रही सुविधाओं पर कलेक्टर से अनुभव साझा किया। सोनहत स्वास्थ्य मेले में 950 से भी ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। कलेक्टर श्री शर्मा ने नेत्र परीक्षण के लिए आए लोगों को नि:शुल्क चश्मा, हेल्थ आईडी कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। स्वास्थ्य जागरूकता मेले में रक्तदान हेतु शिविर का भी आयोजन किया। मेले में डॉक्टरों सहित आमजनों ने भी जरूरतमंदों के जीवन रक्षा के लिए रक्तदान किया। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर मानव सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष लल्ली सिंह, उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिंह विधायक प्रतिनिधि द्वय राजन पाण्डेय अविनाश पाठक सांसद प्रतिनिधि अनित दुबे, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र साहू जनपद सदस्य सोनहत सरपंच सोनहत सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आयुष विभाग के स्टाल पर कलेक्टर ने की मरीजो से बात- कलेक्टर द्वारा आयुष होम्योपैथी विभाग के।स्टाल में जाकर जानकारी ली साथ ही मरीजो से बात चीत भी किया इसी दौरान, विशेषज्ञ डॉक्टर सुमन बागची जी ने कलेक्टर कोरिया को जानकारी से अवगत कराया होम्योपैथी द्वारा 150 रोगियों का उपचार किया गया। पूरे शिविर को सम्पन्न कराने में ड्ढद्वश सोनहत श्रेष्ठ मिश्रा एवं सभी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply