महासमुद@युवती का चेहरा अश्लील वीडियो मे΄ लगा किया वायरल

Share


महासमुद, 24 अप्रैल 2022।
एक अश£ील वीडियो मे΄ युवती का चेहरा चिपकाया और फेसबुक सोशल मीडिया मे΄ फेक आईडी बनाकर वीडियो वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है। पुलिस को पीडि़ता ने बताया कि विगत 15 से 22 अप्रैल के बीच अज्ञात द्वारा फेसबुक मे΄ उनकी फेक आईडी बनाकर अश£ील वीडियो मे΄ उनका चेहरा चिपकाकर सोशल मीडिया मे΄ वायरल किया गया है। शिकायत पर पुलिस ने 509 ख, 67 आईटी एट की धारा के तहत जुर्म दर्ज कर जा΄च मे΄ लिया है।


Share

Check Also

महासमुंद@ छत्तीसगढ़ में पहलीबार दर्ज हुआ यह मामला

Share 2 बांग्लादेशी समेत अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर गिरफ्तारमहासमुंद,22 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में पहली बार …

Leave a Reply