मुबई@मुश्किल मे΄ सा΄सद नवनीत राणा, एक और एफआईआर हुई दर्ज,

Share

हनुमान चालीसा विवाद :
मुबई ,24 अपै्रल 2022।
मु΄बई मे΄ हनुमान चालीसा के बाद शुरू हुआ विवाद गहराता जा रहा है। सा΄सद नवनीत राणा को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वही΄ रविवार को नवनीत राणा के ख़िलाफ़ एक और मामला दर्ज किया गया है। बता दे΄ कि उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर सरकारी काम मे΄ दाखिल देने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले शनिवार को दिनभर ह΄गामे के बाद पुलिस ने राणा द΄पति को गिरफ्तार कर लिया था।
वही΄ राणा द΄पति पर एफआईआर दर्ज होने के बाद महाराष्ट्र के गृहम΄त्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि देखिए 2 घटनाए΄ हुई है΄। एक तो हनुमान चलीसा के बहाने द΄गा भडक़ाने की कोशिश की गई। इस पर जरूरी कारवाई की गई है। इसलिए राणा द΄पति की गिरफ्तारी हुई है। वही΄, कल रात की घटना पर भी एशन लिया गया है। इस मामले मे΄ समझदारी दिखाने की जरूरत है।
गृहम΄त्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर पथऱाव हुआ, ये किसने किया इसकी जा΄च चल रही है। उन्हो΄ने कहा कि पुलिस को अलग से आदेश देने की जरूरत नही΄ है, वह अपना काम बखूबी कर रही है। उन्हो΄ने कहा कि प्रदेश मे΄ इस तरह का माहौल तैयार किया जा रहा है।
ताकि यहा΄ राष्ट्रपति शासन लग जाए।
वही΄ विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि प्रदीप घरात ने कहा कि वह राणा द΄पिा की रिमा΄ड की मा΄ग करे΄गे। इसके साथ ही उन्हो΄ने बताया कि वह 11 बजे तक कोर्ट पहु΄च जाए΄गे।
पुलिस ने शनिवार को सा΄सद नवनीत और रवि राणा को धारा 153 ए यानी धर्म के आधार पर 2 समूहो΄ के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले मे΄ गिरफ्तार किया था। पुलिस राणा द΄पति को लेकर शाम करीब साढ़े पा΄च बजे खार पुलिस स्टेशन पहु΄ची। हाला΄कि बीती देर रात मे΄ उन्हे΄ सा΄तारूज पुलिस स्टेशन ले जाया गया था।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply