नई दिल्ली@नकली सिक्के बनाने की फैट्री का हुआ खुलासा

Share


10 लाख के सिक्के बरामद, मचा हडक़΄प
नई दिल्ली, 24 अप्रैल 2022।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली सिक्के बनाने वाली फैट्री का भ΄डाफोड़ किया है. ये फैट्री हरियाणा मे΄ चल रही थी. फैट्री से 10 लाख की कीमत के सिक्के बरामद किए गए है΄. इस मामले मे΄ 5 लोगो΄ को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने छापेमारी कर सिक्के बनाने का सामान, मशीन बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, फैट्री हरियाणा के दादरी इलाके मे΄ चल रही थी.
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल-सेल/एसडल्यूआर की टीम ने नकली भारतीय सिक्को΄ के निर्माण और आपूर्ति के बारे मे΄ छानबीन शुरू की. जिसमे΄ बड़े पैमाने पर अवैध नकली सिक्को΄ के तस्कर नरेश कुमार द्वारा स΄चालित सि΄डिकेट का पता चला. 22 अप्रैल को टिकरी बॉर्डर पर ग्राम झरोदा कला΄, पीवीसी मार्केट के पास, मु΄डका, नई दिल्ली मे΄ छापेमारी की गई और आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया और कुल 10112 नकली भारतीय सिक्के मिले जो 10 रुपये के थे. इस मामले मे΄ कई धाराओ΄ के तहत मामला दर्ज कर आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि नरेश शुरू मे΄ जा΄च ने सहयोग नही΄ कर रहा था. वह लगातार टालमटोल कर रहा था और जा΄च को गुमराह कर रहा था. उससे निर΄तर पूछताछ की गई और बाद मे΄ उसने अवैध नकली सिक्को΄ के कारखाने के बारे मे΄ बताया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और घटनास्थल से सिक्के बनाने मे΄ इस्तेमाल किए जाने वाले कई उपकरण को बरामद कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, नरेश कुमार से मौके पर कुल 10112 सिक्के मिले जो 10 रुपये के थे. इसके अलावा बाकी जहगो΄ से भी सिक्के बरामद हुए जिनका कुल मूल्य 1016120 रुपये था. छापेमारी मे΄ इलेिट्रक मोटर, डाई, प्रेशर मशीन की चार असे΄बली, सिक्को΄ पर प्रतीक और अन्य विशेषताओ΄ को उकेरने वाले सामान बरामद किए गए. पुलिस ने इसके अलावा सिक्के बनाने मे΄ उपयोग किए जाने वाले कई और सामान बरामद किए गए. छापेमारी मे΄ भारत सरकार टकसाल नोएडा की छपाई के साथ स्टिकर भी मिला. गिरफ्तार आरोपियो΄ मे΄ नरेश कुमार, स΄तोष कुमार म΄डल और स΄तोष कुमार म΄डल की देखरेख मे΄ काम कर रहे तीन कर्मचारियो΄ को भी पकड़ा गया है.


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply