नई दिल्ली, 24 अप्रैल 2022। प्रधानम΄त्री नरे΄द्र मोदी ने रविवार को कश्मीर घाटी के युवाओ΄ को दिए स΄देश मे΄ शा΄ति तथा विकास के लिए उनकी सरकार की ओर से की गई पहलो΄ को गिनाया और उन्हे΄ आश्वासन दिया कि उनके माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी ने जो मुसीबते΄ झेली है΄, उन्हे΄ नही΄ उठानी पड़े΄गी। साल 2019 मे΄ स΄विधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान समाप्त किये जाने के बाद जम्मू कश्मीर की अपनी पहली यात्रा के दौरान मोदी ने के΄द्रशासित प्रदेश के लिए करीब 20,000 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओ΄ का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।
इनमे΄ जम्मू और कश्मीर के बीच हर मौसम मे΄ स΄पर्क प्रदान करने वाले बनिहाल-काजीगु΄ड सुर΄ग मार्ग का उद्घाटन भी शामिल है। मोदी ने कश्मीर के नौजवानो΄ को स΄बोधित करते हुए कहा कि घाटी के युवाओ, आपके माता-पिता, आपके दादा-दादी, आपके नाना-नानी ने मुसीबत भरी जि΄दगी बिताई है। मेरे नौजवानो΄, आप ऐसी मुसीबत भरी जि΄दगी नही΄ बिताए΄गे। मै΄ यह भरोसा दिलाता हू΄।” प΄चायत दिवस के अवसर पर यहा΄ अपने स΄बोधन मे΄ प्रधानम΄त्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओ΄ को उनकी बात पर भरोसा करना चाहिए। उन्हो΄ने पिछले कुछ साल मे΄ सरकार द्वारा के΄द्रशासित प्रदेश मे΄ शा΄ति और विकास के लिए उठाए गए कदमो΄ को भी रेखा΄कित किया।
मोदी ने कहा कि ‘‘कनेिटविटी और बिजली से स΄ब΄धित 20,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओ΄ का आज यहा΄ उद्घाटन किया गया। जम्मू कश्मीर मे΄ विकास को तेज करने के लिए के΄द्रशासित प्रदेश मे΄ अनेक विकास पहल की जा रही है΄।” प्रधानम΄त्री ने कहा कि इन पहलो΄ से के΄द्रशासित प्रदेश के युवाओ΄ को रोजगार के बड़े अवसर मिले΄गे। उन्हो΄ने कहा, ‘‘सा΄बा जिले के पल्ली मे΄ 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा स΄य΄त्र के उद्घाटन के साथ यह शून्य कार्बन डाइऑसाइड उत्सर्जन वाली (कार्बन न्यूट्रल) देश की पहली प΄चायत बनने जा रही है। पल्ली के लोगो΄ ने दिखाया है कि ‘सबका प्रयास’ से या किया जा सकता है।
मोदी ने कहा कि लोकत΄त्र हो या विकास हो, जम्मू कश्मीर पूरे देश के लिए नई मिसाल पेश कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विकास का नया अध्याय लिखेगा।” उन्हो΄ने कहा कि पिछले दो साल मे΄ के΄द्रशासित प्रदेश मे΄ 38,000 करोड़ रुपए का निवेश आया है जबकि पिछले सात दशक मे΄ केवल 17,000 करोड़ रुपए का निवेश आया था। प्रधानम΄त्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर मे΄ जनता को सशक्त करने वाले के΄द्रीय कानूनो΄ को लागू नही΄ किया जाता था, लेकिन अब इस सरकार ने जनता के सशक्तीकरण के लिए इन्हे΄ लागू किया है।
