अम्बिकापुर@देश के जाने माने कवि अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को आज करेंगे मन्त्रमुग्ध

Share

अम्बिकापुर,24अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। नगर में सोमवार को छत्रपति शिवाजी सेवा संघ के तत्वावधान में, रात्रि 8 बजे से कला केंद्र मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के जाने माने कवि अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर देंगे।
कोरोना काल के 2 साल बाद शहर में कवि सम्मेलन के आयोजन से उल्लास व उत्साह नज़र आ रहा है।सोमवार रात नगर में साहित्यिक सांस्कृतिक रतजगा होगा।विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन से काव्य प्रेमी सारी रात उत्सव का आनन्द लेंगे। देश के प्रतिष्ठित और ख्यातिनाम कवि ,राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सर्वोच्च प्राथमिकता देनेवाले डॉ हरिओम पवार,बुंदेलखंड से श्रंगार की राष्ट्रीय ख्यात कवयित्री अनामिका जैन अम्बर, अंतररष्ट्रीय हास्य कवि दिल्ली से शम्भू शिखर,कानपुर से हेमन्त पाण्डेय,वीर रस के सशक्त हस्ताक्षर लखनऊ के कमल आग्नेय और कानपुर से ओज के कवि अमित शर्मा इसमें शामिल हो रहे हैं।कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।विशेष मंच निर्माण के साथ ही श्रोताओं के बैठने का प्रबंध कार्यक्रम स्थल कला केंद्र मैदान में व्यवस्थित ढंग से किया गया है।नगर के काव्य प्रेमियों के लिए यह आयोजन पूर्णत: निशुल्क रखा गया है।छत्रपति शिवाजी सेवा संघ ने नगरवासियों से इस आयोजन में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर काव्य पाठ का आनंद लेने की अपील की है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply