अम्बिकापुर@मोबाइल देखते-देखते सो जाते हैं शिक्षक,बच्चों ने टीचर का नाम लेकर बताया

Share


जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत बकोई पहुंच सुनी समस्याएं

अम्बिकापुर,24अप्रैल 2022(घटती-घटना)। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के दिन सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव जिले के सबसे अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत बकोई पहुंचे। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बकोई प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव का विधायक आदर्श ग्राम है, राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर बकोई पहुंच वहां की समस्यायें सुनी। बकोई के मुहल्ले झिंगाझरिया एवं बकोई पंचायत में अलग-अलग कैम्प लगाकर लोगों से चर्चा की और ग्राम पंचायत में संचालीत योजनाओं को लेकर बात की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने बच्चों से स्कूल के विषय में जानकारी ली। बकोई के प्रायमरी स्कूल के बच्चों ने शिक्षक का नाम लेकर बताया कि शिक्षक स्कूल में केवल मोबाईल देखते रहते हैं और मोबाईल देखते हुए सो जाते हैं। वहीं झिंगाझरिया के बच्चों ने बताया कि स्कूल में खेल का सामान है लेकिन बच्चों को खेलने के लिए नहीं देते हैं। वहीं स्कूल में अंडा एवं केला नहीं मिलने की भी बच्चों एवं अभिभावक ने जानकारी दी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने बच्चों से पहाड़ा एवं आमजनों से प्राप्त आवेदन को पढ़वा कर देखा। भेलवाडांड आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर होने की जानकारी भी कार्यकर्ता ने दी साथ ही बकोई ग्राम पंचायत के प्रायमरी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष की मांग भी लोगों ने की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने लोगों से पूछा क्या आपके खून, आंख, दांत की जांच होती है। लोगों ने कहा आंगनबाड़ी में जांच होती है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग को 27 अप्रैल को शिविर लगा कर एनीमिया, हीमोग्लोबिन, आयरन, आंख, दांत एवं अन्य जांच एक-एक व्यक्ति का करने के निर्देश दिए एवं आयुष्मान कार्ड भी सबका बनाने के निर्देश दिए हैं। कुछ लोगों ने व्यक्तिगत सोलर लाईट की मांग की, वहीं पेयजल हेतु पानी की व्यवस्था कराने की मांग की है। हैंडपम्प कई खोदे गये हैं, लेकिन कोई भी 100त्न सक्सेस नहीं है। वहीं लोगों ने महीने में दो बार स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग भी रखी है।
स्कूलों में पढ़ाई व शिक्षकों की मिली ज्यादा समस्या आमजनों ने सड़क, पेयजल की समस्या सहित सबसे अधिक शिकायत स्कूलों में पढ़ाई, शिक्षकों के नहीं आने, सही मध्यान्ह भोजन नहीं मिलने एवं अन्य शिकायतें की। आंगनबाड़ी में बाउन्ड्री की मांग रखी, वहीं विधायक आदर्श ग्राम बनने के बाद सड़क बनाने सहित कई अन्य सुविधाओं के विस्तार के लिए ग्रामवासियों ने धन्यवाद भी दिया। मिडिल स्कूल की मांग भी ग्रामवासियों ने रखी। 2 लोगों के विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने एवं मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर बनाने की मांग रखी। पेंशन समय पर मिलता है, पीएम आवास की मांग भी लोगों ने रखी है। सामाजिक पेंशन के प्रकरण तैयार कर उन्हें जल्द योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने दिए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राजीव सिंह, जनपद उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, बबन रवि, ओमप्रकाश सिंह, ददना यादव, प्रभु सिंह, अवधेश सिंह सहित काफी संख्या में आमजन उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply