अम्बिकापुर, 23 अप्रैल 2022(घटती-घटना)।. एक महिला ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई। महिला के खाते से 2 लाख 45 हजार रुपए कट गए हैं। महिला इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फर्जी आर्मी मैन बनकर एक व्यक्ति ओएलएक्स पर विभिन्न शहरों में मकान की आवश्यकता है विज्ञापन डाला था। विज्ञान देख कर शहर के कुंडला सिटी निवासी इला शर्मा ने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अंबिकापुर में मकान उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने एडवांस देने के लिए इला का बैंक डिटेल मांगा। इसके बाद इला शर्मा के खाते से 2 लाख 45 हजार रुपए कट गए। वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …