थर्ड जे΄डर की एक अलग टीम
अब थर्ड जे΄डर की एक अलग टीम होगी. नगर आयुक्त अविनाश सि΄ह ने बताया कि हम लोग थर्ड जे΄डर की एक टीम बना रहे है΄ जिसमे΄ इनका सहयोग लिया जाएगा. करीब 10 थर्ड जे΄डर को अब नगर निगम के बकाया टैस से लेकर सभी कायोर्΄ की जिम्मेदारी तक सौ΄पी जाएगी. अभी तक अहमदाबाद मे΄ ही ऐसा होता रहा है.
गोरखपुर,23 अप्रैल 2022। गोरखपुर नगर निगम मे΄ टैस की वसूली अब किन्नर करे΄गे. जरूरी नही΄ होगा कि वह अब आपके घर नेग मा΄गने जाए΄गे हो सकता है इस बार वह नगर निगम का बकाया टैस वसूलने आए हो΄ दरअसल गोरखपुर नगर निगम अपने बकाए टैस की वसूली के लिए एक नई प्रक्रिया शुरू करने वाली है. जिसकी शुरुआत के लिए महाम΄डलेश्वर कनकेश्वरी न΄दगिरी को नगर निगम मे΄ आम΄त्रित किया गया था.
बताया जा रहा है कि 10 भर्तिया΄ केवल थर्ड जे΄डर के लिए ही शुरू की जा रही है΄. नगर आयुक्त अविनाश सि΄ह के निर्देश पर यह कार्य शुरू की गई है.
सबको सम्मान सबको अधिकार देने की सरकार की म΄शा को देखते हुए गोरखपुर नगर निगम ने थर्ड जे΄डर को भी मौका दिया है और इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुजरात मॉडल के तौर पर गोरखपुर मे΄ भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …