गोरखपुर@नेग के अलावा अब बकाया टैस वसूलने घर-घर पहु΄चे΄गे किन्नर!

Share


थर्ड जे΄डर की एक अलग टीम
अब थर्ड जे΄डर की एक अलग टीम होगी. नगर आयुक्त अविनाश सि΄ह ने बताया कि हम लोग थर्ड जे΄डर की एक टीम बना रहे है΄ जिसमे΄ इनका सहयोग लिया जाएगा. करीब 10 थर्ड जे΄डर को अब नगर निगम के बकाया टैस से लेकर सभी कायोर्΄ की जिम्मेदारी तक सौ΄पी जाएगी. अभी तक अहमदाबाद मे΄ ही ऐसा होता रहा है.
गोरखपुर,23 अप्रैल 2022।
गोरखपुर नगर निगम मे΄ टैस की वसूली अब किन्नर करे΄गे. जरूरी नही΄ होगा कि वह अब आपके घर नेग मा΄गने जाए΄गे हो सकता है इस बार वह नगर निगम का बकाया टैस वसूलने आए हो΄ दरअसल गोरखपुर नगर निगम अपने बकाए टैस की वसूली के लिए एक नई प्रक्रिया शुरू करने वाली है. जिसकी शुरुआत के लिए महाम΄डलेश्वर कनकेश्वरी न΄दगिरी को नगर निगम मे΄ आम΄त्रित किया गया था.
बताया जा रहा है कि 10 भर्तिया΄ केवल थर्ड जे΄डर के लिए ही शुरू की जा रही है΄. नगर आयुक्त अविनाश सि΄ह के निर्देश पर यह कार्य शुरू की गई है.
सबको सम्मान सबको अधिकार देने की सरकार की म΄शा को देखते हुए गोरखपुर नगर निगम ने थर्ड जे΄डर को भी मौका दिया है और इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुजरात मॉडल के तौर पर गोरखपुर मे΄ भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी.


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply