अम्बिकापुर, 23 अप्रैल 2022(घटती-घटना)।. चोरी का सामान खरीदने वाले शहर के बड़े कबाड़ी व पूर्व पार्षद को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं अपचारी बालक समेत 2 चोर व चोरों से सामान खरीदकर कबाड़ी के पास बेचने वाले एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरअसल पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर से चोरी हो रहे दोपहिया-चारपहिया वाहन समेत अन्य सामान शहर के एक बड़े कबाड़ी के पास बेची जा रही है। इसी बीच लोहे का टावर चोरी होने के बाद एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर टावर समेत 20 लाख रुपए का कबाड़ बरामद किया।
शहर के नमनाकला निवासी उमेश प्रतापसिंह पिता स्व. मैनेजर सिंह 52 वर्ष ने 22 अप्रैल को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चोपड़ापारा स्थित कमलेश नेत्रालय के सामने मकान निर्माण का काम चल रहा है। इसमें ढलाई के लिए उपयोग आने वाला लोहे का टावर घर में रखा था। 21 अप्रैल की रात काम खत्म होने के बाद वह चला गया। सुबह 8 बजे आया तो करीब 1 क्विंटल वजनी 10 हजार रुपए कीमत का लोहे का टावर (फ्रेम) गायब था। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर एसपी अमित तुकाराम कांबले, एएसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन तथा एसडीओपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि शहर के गंगापुर निवासी आशीष दुबे पिता ओमप्रकाश 18 वर्ष व एक अपचारी बालक द्वारा एंबुलेंस वाहन क्रमांक सीजी 15 एई-6552 में लादकर लोहे के टावर की चोरी की गई है। लोहे का टावर उन्होंने बिलासपुर चौक निवासी शैलेंद्र उर्फ गोलू कहार को बेचा है।
गोलू कहार से पूछताछ की गई तो बताया कि शहर के नवागढ़ निवासी फारूख कबाड़ी के पास उसने बेचा है। फारूख कबाड़ी के नाम से मशहूर मो. फारूख इदरिशी कांग्रेस के पूर्व पार्षद रह चुके हैं।
20 लाख का कबाड़ बरामद
आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने 22 अप्रैल को शहर के सबसे बड़े कबाड़ी मो. फारूख के नवागढ़ स्थित गोदाम में छापा मारा गया। यहां पुलिस को चोरी गया लोहे का टावर मिला, जिसे उसने जब्त कर लिया।
इसके अलावा गोदाम में चार पहिया वाहन का कमानी पट्टा, एक्सल, इंजन, 2 नग हाइड्रा, 2 नग ट्रक, लोहे का चदरा, लोहे के छोटे-बड़े टुकडे, ट्रक का जाली छड़, एक नग मार्शल वाहन क्षतिग्रस्त हालत में, छोटे बड़े वाहन के एसी के सामान, चारपहिया वाहन का डिक्स, गैस कटर मशीन, साइकल 300 नग क्षतिग्रस्त हालत में, छोटे-बड़े वाहनों के टायर, असंख्यों प्लास्टिक के बाल्टी व मग असंख्यों मोटर साइकल व साइकिल के छोटे-बड़े टुकडे जिसकी बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपए हैं, बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी को नोटिस देकर कबाड़ रखने व भंडारण व संचालित करने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज मांगे गए जिसे वह प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी आशीष दुबे पिता ओमप्रकाश दुबे उम्र 18 वर्ष निवासी गंगापुर, अपचारी बालक, शैलेन्द्र नारायण पिता स्व. सूर्यदेव 47 वर्ष निवासी बिलासपुर चौक, मो. फारूख पिता मो. नशरूदीन 67 वर्ष निवासी नवागढ़ थाना अंबिकापुर के विरूद्ध धारा 457, 380, 413 तथा आरोपी मो. फारूख के विरूद्ध अलग से धारा 41 (1-4), 379 के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …