उदयपुर@परसा कोल खदान के विरोध में महिलाओं का चिपको आंदोलन हुआ शुरू

Share

उदयपुर , 23 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। परसा कोल खदान के विरोध में विगत 2 मार्च 2022 से ग्राम हरिहरपुर में जारी ग्रामीणों का आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है ग्रामीणों ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शुक्रवार से पेड़ों को बचाने के लिए चिपको आंदोलन शुरू किया है ग्रामीण महिलाएं सुबह से जंगल की ओर पहुंचकर पेड़ों को पकड़ कर खड़े हो जा रहे हैं शनिवार को महिलाओं की काफी संख्या को देखकर तथा ग्रामीण महिलाओं द्वारा मना किये जाने के बाद पेड़ों की गणना में लगे मजदूर कुछ काम करके वापस चले आए हैं । ग्रामीण महिलाएं पेड़ों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित दिखे। लगभग 150 की संख्या में महिलाएं साल्ही के महादेव डाँड़ जंगल पहुचीं हुई थी। इस बारे में जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी सपना मुखर्जी ने बताया कि शनिवार को पेड़ों की गणना का काम चल रहा था कार्यस्थल पर कुछ महिलाओं के पहुंचने व काम बंद करने के लिए कहने के बाद काम में लगे मजदूर काम बन्द कर वापस आ गए हैं। अभी तक लगभग 250 पेड़ों की गणना की जा चुकी है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply