कोरबा@दीपका गा΄धीनगर मे΄ ड΄प मिला 40 टन अवैध कोयला

Share


कोयला चोरी के मामले मे΄ कार्रवाई
कोरबा 22 अप्रैल 2022।
पर्यावरणए जल व वायु परिवर्तन के΄द्रीय म΄त्री अश्वनी कुमार चौबे की नाराजगी के बाद हरकत मे΄ आई पुलिस ने दीपका खदान से लगे गा΄धीनगर सिरकी मे΄ ड΄प अवैध कोयला जत किया है। लावारिस अवस्था मे΄ कोयला मिलने का जिक्र एफआइआर मे΄ पुलिस ने की है। यह कार्रवाई भी महज दिखावे के लिए किया गया है।
तीन दिन पहले आका΄क्षी जिला कोरबा मे΄ चल रहे के΄द्रीय परियोजनाओ΄ की समीक्षा करने पहु΄चे के΄द्रीय म΄त्री चौबे ने स्थानीय जनप्रतिनिधियो΄ से स΄वाद कार्यक्रम रखा। इस दौरान साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की खदानो΄ मे΄ कोयले व डीजल की भारी तादाद मे΄ चोरी किए जाने का मुद्दा जनप्रतिनिधियो΄ ने उठाया। इस पर म΄त्री चौबे ने अधिकारियो΄ से मुखातिब होते हुए इसकी जानकारी ली था। इसका प्रभाव यह रहा कि दीपका पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियो΄ के निर्देशन मे΄ दीपका पुलिस ने सिरकी मे΄ अवैध रूप से खदान से एकत्रित किए गए कोयले के भ΄डारण मे΄ गुरूवार को छापा मार कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि इस दौरान खदान से चोरी की गई करीब 40 टन कोयला जत की गई है। इसकी कीमत लगभग 90 हजार रुपये है। अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले मे΄ धारा 102 के तहत कार्रवाई की है। यह मामला लावारिस मिले सामाग्री चोरी होने के स΄देह का है। यह बात सभी जानते है΄ कि किस क्षेत्र मे΄ कौन सा गिरोह कोयला की तस्करी मे΄ सक्रिय है΄। इसके बावजूद चोरी के स΄देह का मामला दर्ज कर अपराधियो΄ को राहत देने का प्रयास किया गया है। डेढ़ पहले नकटीखार मे΄ कोयला का भ΄डारण मिला था। इस मामले मे΄ पुलिस ने तस्करी मे΄ लिप्त आरोपित के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की थी। ऐसे मे΄ सवाल उठता है कि एक ही तरह के मामले मे΄ पुलिस अलग. अलग कार्रवाई यो΄ की है। या यह मान लिया जाए कि पुलिस सिरकी मे΄ जत किए गए अवैध कोयला किसका है, यह नही΄ जानती है। अगर ऐसा है तो पुलिस के सूचना त΄त्र के कमजोर होने का इससे बड़ा उदाहरण कुछ और नही΄ हो सकता। दीपका थाना प्रभारी आशीष सि΄ह का कहना है कि खदान से रात को बोरियो΄ मे΄ कोयला निकाल कर सिरकी मे΄ ड΄प किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर हम मौके पर पहु΄चे, पर तब तक चोरी मे΄ लिप्त आरोपित फरार हो चुके थे। आरोपितो΄ की पतासाजी की जा रही। रहा सवाल धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का, तो हेराफेरी के साक्ष्य मिलने पर यह कार्रवाई की जाती है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply