बैकुण्ठपुर@कलेक्टर कार्यालय के नाजारत शाखा के बैंक खाते से क्लोनिंग में निकले 1.29 करोड़ राशि मामले दो आरोपी गिरफ्तार

Share


बैंक खाते से क्लोनिंग के माध्यम से निकली राशि मामले में अधूरे आरोपी पकड़ाऐ,
एसपी साहब ने किया अधूरा खुलासा।पूरे खुलासे के लिए करना होगा इंतजार।


बैकुण्ठपुर 22 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। जिला प्रशासन के खाते से क्लोनिंग चेक के जरिये एक करोड़ निकालने वाले दो आरोपी को महाराष्ट्र थाणे से गिरफ्तार कर कोरिया लाया गया है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने गुरुवार को पुलिस लाइन कॉफ्रेंस हाल में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अलग-अलग तीन टीम बनाई गई थी। पहली टीम निरीक्षक अश्वनी सिंह के नेतृत्व में मुम्बई, दूसरी टीम उप निरीक्षक सचिन सिंह के नेतृत्व में दिल्ली गुडग़ांव और तीसरे टीम को उप निरीक्षक सौरभ द्विवेदी के नेतृत्व में बिहार पटना भेजी गई थी। बैकुंठपुर मुख्यालय से साइबर टीम द्वारा लगातार तीनों टीम से सामंजस्य स्थापित कर फोन नंबर एवं खाते का सूक्ष्मता से परीक्षण कर जानकारी दी जा रही थी। मुंबई गई टीम को बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल फोन, यूपीआई के माध्यम से रकम हस्तारण से खाता धारक आरोपी अतीश सुभाष गायकवाड़ एवं आदित्य नन्दू गायकवाड़ तथा तुषार प्रकाश साल्वे द्वारा अपराध घटित करना प्रमाणित पाया गया। आरोपियों की पता तलाश करने महाराष्ट्र थाणे में आरोपी अतीश सुभाष गायकवाड़ एवं आदित्य नन्दू गायकवाड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों के बताए अनुसार घटना में प्रयुक्त खाता, मोबाइल कूटरचित चेक एवं निकाली राशि से खरीदी मोटर साइकिल, कीमत 2 लाख 50 हजार जब्त कर लिया गया। वहीं आरोपियों को 18 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायालय उल्हासनगर जिला थाणे महाराष्ट्र से ट्रांजिट रिमाण्ड पर लेकर कोरिया लाया गया है। मामले में आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। वहीं प्रकरण के अन्य आरोपी तुषार कुमार साल्वे, मुख्य अन्य दो आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। बाहर गई दो टीम अभी भी तलाश कर रही है। जिनको शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह है मामला- उन्होंने कहा कि प्रार्थी संयुक्त कलक्टर अनिल कुमार सिदार ने 13 अप्रैल को चरचा थाना लिखित आवेदन पत्र सौंपा था। जिसमें बताया कि 22 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के मध्य कलक्टर कार्यालय नाजारत शाखा के बैंक खाते से 21 चेक को क्लोनिंग कर 1.29 करोड़ राशि निकाली गई है। क्लोनिंग चेक मुम्बई स्थित विभिन्न बैंक के ब्रांच में कोर बैंकिंग के माध्यम से क्लीयरिंग कराया गया है। आरोपी अतीश सुभाष गायकवाड़ निवासी बुद्धनगर आजादनगर थाना उल्हासनगर जिला थाणे महाराष्ट्र, अक्षर पवेलियन कंपनी और दीवान सिंह पारते निवासी गुडग़ांव के खाते में लगभग एक करोड़ उन्नतीस लाख कूट रचना कर आहरण कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। वहीं मामला उजागर होने के बाद तीन चेक से भुगतान रोककर तत्काल 29 लाख रिकवर कर लिया गया था।
ये आरोपी पकड़े गए
अतीश सुभाष गायकवाड़ पिता सुभाष चन्द्र गायकवाड़(20), निवासी बुद्धनगर आजादनगर थाना उल्हासनगर-2 जिला थाणे महाराष्ट्र। आदित्य नन्दू गायकवाड़ पिता नन्दू हरि गायकवाड़ (20), निवासी बुद्धनगर आजादनगर थाना उल्हासनगर-2 जिला थाणे महाराष्ट्र।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply