बैकुण्ठपुर@ग्राम पंचायत रनई की मानस मंडली ने प्रदेश में अर्जित किया दूसरा स्थान

Share

बैकुण्ठपुर 22 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले की मानस मंडली जो कि रनई ग्राम पंचायत की है जो ग्राम पंचायत आज भी आजादी के बाद से निर्विरोध सरपंच सहित वार्ड पंच चुनने की अपनी ख्याति के लिए प्रसिद्ध है को मानस गायन प्रतियोगिता में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है और जिसके पुरुस्कार स्वरूप मानस मंडली को प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ से 3 लाख रुपये का चेक प्राप्त हुआ है।
मानस मंडली को मिली इस उपलब्धि को लेकर शुक्रवार को रनई जमींदार योगेश शुक्ला के नेतृत्व में मानस मंडली ने कलेक्टर कोरिया से मुलाकात की वहीं इस अवसर पर रनई जमींदार योगेश शुक्ला के साथ मानस मंडली परिवार के सदस्य व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैकुंठपुर के अध्यक्ष अजय सिंह, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के जिला अध्यक्ष अनिल जायसवाल सहित प्रदीप गुप्ता व अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेसजन भी मौजूद रहे। रनई जमीदार योगेश शुक्ला ने मानस मंडली की इस उपलब्धि के लिए स्वयं भी उन्हें शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि मानस गायन में मिला यह पुरस्कार पूरे गांव के लिए गर्व की बात है वहीं उन्होंने कहा कि जिले सहित बैकुंठपुर ब्लॉक के लिए भी यह गर्व की बात है रनई मानस मंडली परिवार ने भी रनई जमीदार के शुभकामनाओं के पश्चात उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनका सहयोग मिलता रहता है मानस मंडली अगले वर्ष प्रथम पुरस्कार प्राप्त करे यह उनका प्रयास जारी रहने वाला है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply