अम्बिकापुर, 22 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। छत्रपति शिवाजी सेवा संघ वीर शहीदों की स्मृति में स्थानीय कला केंद्र मैदान में आगामी 25 अप्रैल सोमवार को विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन करेगा। इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हरिओम पवार शम्भू शिखर अनामिका जैन अम्बर सहित देश के अनेकों ख्याति प्राप्त कवि शामिल होंगे,आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। कार्यक्रम संयोजक अम्बिकेश केसरी ने बताया कि आमंत्रण पत्रिका और पोस्टर के विमोचन उपरांत कवि सम्मेलन के आयोजन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रहीं हैं। अम्बिकापुर शहर में लंबे अरसे बाद कवि सम्मेलन के आयोजन से छत्रपति शिवाजी सेवा संघ के साथ ही नगरवासियों में काफी उत्साह है। कला केंद्र मैदान में होनेवाले इस कवि सम्मेलन में देश के नामचीन ख्यातिलब्ध कविगण कविता पाठ करेंगे। वीर रस के वैश्विक ख्याति प्राप्त डॉक्टर हरिओम पवार, श्रृंगार की विश्व प्रसिद्ध कवियित्री अनामिका जैन अम्बर, हास्य रस के अंतर्राष्ट्रीय कवि द्वय शम्भू शिखर व हेमन्त पाण्डेय, ओज के कवि द्वय अमित शर्मा व कमल आग्नेय देशभक्ति, हास्य, लाफ्टर, व्यंग्य, श्रृंगार रस, नोक-झोंक हास्-परिहास, ओज और संदेशपरक रचनाओं से काव्य प्रेमियों को आनन्दित करेंगे। छत्रपति शिवाजी सेवा संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मलेन नागरिकों के लिए पूर्णत: नि:शुल्क है, सभी सहभागी कवियों ने आने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …