अम्बिकापुर@गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने मिट्टी के बर्तन किए भेंट

Share

अम्बिकापुर, 22 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा के रासेयो व ईको क्लब की छात्र-छात्राओं द्वारा गुरुवार को विद्यालय के शिक्षकों को अपने हाथ से बने हुए मिट्टी के बर्तन बना कर भेंट किया। बच्चों ने शिक्षकों से आग्रह किया कि इस बढ़ती हुई गर्मी में पशु-पक्षी एवं जीव जंतुओं को पानी की समस्या होती है। यदि हम अपने घरों के छतों पर इस बर्तन में पानी भरकर रखें तो चिडिय़ों एवं अन्य जीवों को वहां से पानी उपलब्ध हो सकेगा। शहरों में खुले जल का अभाव होता है। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों ने वचन दिया कि बर्तन में पानी भर हम पक्षियों को पिलायेंगे। संस्था की प्राचार्य कविता राजवंशी ने रासेयो के छात्रों के प्रकृति संरक्षण एवं जीव जन्तु संरक्षण कार्य की जमकर सराहना की। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी विपिन मिश्र ने सभी छात्रों को मिट्टी के बर्तन बनाने पर पुरस्कृत किया। इसमें छात्र गोविन्द, अजय, विजय, खलेश्वर, प्रेम, शकुन्तला, नमिता, पिंकी, अंजली, नीलम, मान्यता, राजू और सत्यम शामिल रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक जनार्दन सिंह, श्रीनिवास धर दुबे, आशीष वर्मा, विनीत यादव, दयानंद राम, मनीष कुमार, सपना प्रसाद, सुधा जायसवाल, शुभ्रा दुबे, अन्जूलता दोहरे व पूनम प्रभाकर शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply