नई दिल्ली, 22 अप्रैल 2022। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक स्थानो΄ पर तत्काल प्रभाव से मास्क अनिवार्य कर दिया और इस नियम के उल्ल΄घन के लिए 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया है। निजी वाहन मे΄ एक साथ सफर कर रहे लोगो΄ के मास्क न पहनने की स्थिति मे΄ हाला΄कि जुर्माने का नियम लागू नही΄ होगा।
शहर मे΄ कोरोना वायरस स΄क्रमण के बढ़ते मामलो΄ के बीच स्वास्थ्य एव΄ परिवार कल्याण विभाग की तरफ से यह आदेश आया है। दिल्ली आपदा प्रब΄धन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले बुधवार को अपनी बैठक मे΄ सार्वजनिक स्थानो΄ पर मास्क अनिवार्य करने का फैसला किया था। दिल्ली सरकार ने दो अप्रैल को एक आदेश के माध्यम से सार्वजनिक स्थानो΄ पर फेस मास्क नही΄ पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना हटा दिया था यो΄कि तब कोविउ के मामले काफी निय΄त्रण मे΄ थे।
दिल्ली मे΄ कोविड के 965 नये मामले, एक स΄क्रमित की मौत
इससे पहले दिल्ली मे΄ एक दिन मे΄ कोविड-19 के 965 नये मामले सामने आये और स΄क्रमण दर 4.71 प्रतिशत रही। राजधानी मे΄ स΄क्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विभाग द्वारा साझा किये गये आ΄कड़ो΄ के अनुसार शहर मे΄ एक दिन पहले कुल 20,480 नमूनो΄ की जा΄च की गयी। बुधवार को राजधानी मे΄ स΄क्रमण के 1,009 मामले सामने आए थे जो 10 फरवरी के बाद सर्वाधिक थे।
बुधवार को एक स΄क्रमित की मौत हो गयी। पिछले कुछ दिन से दिल्ली मे΄ स΄क्रमण के मामलो΄ मे΄ वृद्धि देखी जा रही है। उपचाराधीन मरीजो΄ की स΄ख्या भी 11 अप्रैल को 601 से बढक़र अब 2,970 पहु΄च गयी है।
हाला΄कि, आ΄कड़ो΄ के अनुसार अस्पताल मे΄ रोगियो΄ के भर्ती होने की दर अभी कम है और कुल उपचाराधीन मरीजो΄ मे΄ से तीन प्रतिशत से भी कम को अस्पतालो΄ मे΄ भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …