सूरत@जुआरियो΄ पर भी बुलडोजर पॉलिसी,जिस अवैध इमारत मे΄ खेलते थे उसे ढहाया गया

Share


सूरत, 22 अप्रैल 2022।
गुजरात के सूरत शहर मे΄ दुदार्΄त अपराधियो΄ द्वारा कभी जुआ अड्डा के रूप मे΄ इस्तेमाल की गई एक अवैध इमारत को पुलिस ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत मे΄ उक्त अपराध से जुड़े लोगो΄ ने पुलिसकर्मियो΄ पर हमला कर उन्हे΄ घायल कर दिया था।
रा΄देर थाने के निरीक्षक पी एल चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस की तैनाती के बीच इलाके मे΄ शीतल सिनेमा के पास दो म΄जिला इमारत को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। उन्हो΄ने बताया कि इस इमारत का इस्तेमाल शीतल सिनेमा के पास नेहरूनगर की झोपडिय़ो΄ मे΄ रहने वाले आरिफ और उसका भाई सज्जू कर रहा था, दोनो΄ दुदार्΄त अपराधी है΄।
उन्हो΄ने कहा कि सज्जू को हाल ही मे΄ गिरफ्तार किया गया था, जबकि सचिन क्षेत्र मे΄ सरकारी अधिकारियो΄ के कामकाज मे΄ बाधा पहु΄चाने के हालिया मामले मे΄ पिछले कुछ समय से पुलिस को चकमा दे रहे आरिफ को म΄गलवार रात रा΄देर थाने की एक टीम ने पकड़ लिया।
अधिकारी ने कहा, “हाला΄कि, जब आरिफ को पुलिस थाने ले जाया जा रहा था, तभी उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और भागने मे΄ मदद करने के लिए अपने लोगो΄ को बुलाया। लगभग 30 लोगो΄ की भीड़ ने पुलिसकर्मियो΄ पर हमला किया और आरिफ को भागने मे΄ मदद की।
इस स΄ब΄ध मे΄ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरिफ तथा अन्य आरोपियो΄ को पकडऩे के लिए पुलिस दल बनाये गये है΄।
आरिफ की गतिविधियो΄ के बारे मे΄ जा΄च के दौरान रा΄देर पुलिस को अवैध इमारत के बारे मे΄ पता चला, जो कभी जुए का अड्डा हुआ करता था। चौधरी ने कहा कि स्थानीय लोगो΄ ने भी इमारत के बारे मे΄ शिकायत की थी। जब नगर निकाय के अधिकारियो΄ ने इमारत के अवैध होने की पुष्टि की, तो हमने एक बुलडोजर म΄गाया और यह सुनिश्चित करने के लिए इसे तोड़ दिया कि भविष्य मे΄ किसी भी अवैध गतिविधि के लिए इसका इस्तेमाल नही΄ हो पाये।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply