अम्बिकापुर@चोरी के सामान खपाए जाने की शिकायत पर पूर्व पार्षद व कबाड़ व्यावसायी के गोदाम में छापेमारी

Share


कोतवाली पुलिस की कार्रवाई,गोदाम में पड़े सामान की तैयार की जा रही लिस्ट

अम्बिकापुर, 22 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। चोरी के सामान खपाए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शहर के कबाड़ी व्यावायी व पूर्व पार्षद के गोदाम में छापामार की है।टीम द्वारा गोदाम में पड़े कबाड़ की लिस्टिंग तैयार की जा रही है।
चोरी का सामान शहर के कबाड़ व्यावासायी व पूर्व पार्षद फारूक के गोदाम में खपाए जाने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। इसी बीच कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल टावर के लोहे के इंगल को चोरी की गई है। प्रार्थी द्वारा इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस विवेचना शुरू कर दी थी। पुलिस को विवेचना में पता चला की चोरी के इंगल को फारूक कबाड़ी के गोदाम में खपाया गया है। सूचना पर कोतवाली टीआई भारद्वाज सिंह ने मामले की जानकारी एसपी को दी। एसपी के निर्देश पर टीआई भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कबाड़ी व्यावायी व पूर्व पार्षद के गोदाम में छापामार कार्रवाई की गई। टीआई भारद्वाज सिंह ने बताया कि पूर्व में भी चोरी के सामान यहां से बरामद किए जा चुके हैं। इन्हें विधिवत रूप से धारा 91 के तहत नोटिस दी जा रही है। नोटिस के जवाब आने के बाद पता चलेगा कि गोदाम में जो कबाड़ पड़ा है। इनके अधिकृत अधिकार है कि नहीं। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply