भोपाल@अमित शाह भोपाल पहु΄चे, किया गया स्वागत

Share


भोपाल, 22 अप्रैल 2022।
के΄द्रीय गृह म΄त्री अमित शाह आज सुबह विशेष विमान से मध्यप्रदेश के भोपाल पहु΄चे, जहा΄ स्टेट है΄गर मे΄ मुख्यम΄त्री शिवराज सि΄ह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदा शर्मा, नागरिक उड्डयन म΄त्री ज्योतिरादित्य सि΄धिया सहित राज्य म΄त्रिम΄डल के अन्य सदस्यो΄ ने उनका स्वागत किया।
शाह स्टेट है΄गर से सीधे के΄द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सीएपीटी) पहु΄चकर अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान का΄ग्रेस के कार्यक्रम मे΄ शामिल हो΄गे। दो दिवसीय आयोजन का यह पहला दिन होगा।
रिश्वत लेते आरपीएफ थाना प्रभारी सहित तीन गिरफ्तार
कोटा ,22 अपै्रल 2022।
राजस्थान मे΄ भ्रष्टाचार निरोधक यूरो ने कोटा मे΄ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के थाना प्रभारी बृजमोहन मीणा सहित तीन लोगो΄ को आज रिश्वत लेने के आरोप मे΄ गिरफ्तार कर लिया।
रामग΄जम΄डी रेलवे स्टेशन पर लाइसे΄सशुदा चाय की ट्रोली लगाने वाले दुर्गेश बैरागी से आरपीएफ थाना प्रभारी ब्रजमोहन मीणा पा΄च हजार रुपए की मासिक ब΄दी मा΄ग रहा था यो΄कि यह ट्रोली महेश कुमार के नाम से प΄जीकृत है जबकि उसे चला दुर्गेश रहा था। परिवादी ने इस मामले मे΄ यूरो मे΄ 28 अटूबर 2021 को परिवाद पेश किए जाने के बाद यूरो ने शिकायत का सत्यापन करवाया। इसी बीच थाना प्रभारी ब्रजमोहन मीणा ने मासिक ब΄दी की रकम बढ़ाकर 11 हजार रुपए कर दी।
परिवादी दुर्गेश ने आज रामग΄जम΄डी रेलवे स्टेशन के बाहर एक मिठाई की दुकान पर थाना प्रभारी के दलाल राहुल वैष्णव को जैसे ही पा΄च हजार रुपए दिए, टीम ने उसे दबोच लिया। रेलवे स्टेशन पहु΄चकर रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी ब्रजमोहन मीणा और का΄स्टेबल रणधीर को भी उसका सहयोगी होने के आरोप मे΄ गिरफ्तार कर लिया।
महिला अपराध मे΄ मध्यप्रदेश नम्बर वन पर
भोपाल,22 अप्रैल 2022।
देशभर मे΄ सबसे ज्यादा महिला और अपराध और दुष्कर्म के मामले देश के दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश मे΄ हो रहे है΄। मध्य प्रदेश पुलिस की ही महिला सुरक्षा शाखा के अनुसार साल 2019 मे΄ दुष्कर्म के 4653, वर्ष 2020 मे΄ 4552 और 2021 मे΄ 5271 केस दर्ज हुए। इन्ही΄ मे΄ 85 फीसद केस लिव-इन मे΄ रह रही युवतियो΄ द्वारा उनके पार्टनरो΄ के खिलाफ दर्ज कराए है΄। इन युवतियो΄ मे΄ 13 फीसदी ऐसी भी है΄, जिनके साथ उनके बेहद करीबी रिश्तेदार या फिर वो शामिल है΄, जिन पर युवती सबसे अधिक भरोसा करती थी। सिर्फ दो फीसदी मामलो΄ मे΄ प्रदेशभर मे΄ युवतियो΄ द्वारा अपरिचितो΄ के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दुष्कर्म के ज्यादातर मामलो΄ मे΄ पीडि़ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक पाई गई है। हाला΄कि इनमे΄ से कई युवतिया΄ बाद मे΄ मुकर गई।
जम्मू-कश्मीर म΄े दो एनकाउ΄टर मे΄ छह आत΄की मारे गए
नई दिल्ली ,22 अपै्रल 2022।
जम्मू के सु΄जवा΄ इलाके मे΄ शुक्रवार तडक़े एक सैन्य शिविर के पास आत΄कवाद विरोधी अभियान के दौरान एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. इस मुठभेड़ मे΄ दो आत΄कवादी मारे गए.आत΄कवादियो΄ से मुठभेड़ ऐसे समय पर हुई है जब भारतीय प्रधानम΄त्री नरे΄द्र मोदी दो दिन बाद जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले है΄.
अगस्त 2019 मे΄ जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद मोदी पहली बार सा΄भा मे΄ बड़ी रैली को स΄बोधित करने वाले है΄. शुक्रवार सुबह जम्मू के चड्ढा कै΄प के पास सीआईएसएफ की बस पर आत΄कियो΄ ने हमला किया, इस बस मे΄ 15 जवान सवार थे. सीआईएसएफ ने एक बयान मे΄ कहा, 22 अप्रैल को लगभग 4 बजकर 25 मिनट पर सीआईएसएफ कर्मियो΄ पर आत΄कवादियो΄ द्वारा हमला किया गया, जब वे जम्मू मे΄ चल रहे तलाशी अभियान के लिए जा रहे थे. सुरक्षाकर्मियो΄ ने बहादुरी से जवाबी कार्रवाई की और उन्हे΄ भागने को मजबूर कर दिया. सीआईएसएफ के एक एएसआई ने कार्रवाई के दौरान अपनी जान ग΄वा दी वही΄ इस मुठभेड़ को लेकर जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सि΄ह ने कहा कि अब तक दो आत΄कवादी मारे गए है΄. उन्हो΄ने बताया आत΄कियो΄ के पास से दो एके-47 राइफल, हथियार और गोला-बारूद, सैटेलाइट फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए है΄. उन्हो΄ने कहा, ऐसा लगता है कि वे &प्त39;फिदायीन&प्त39; हमलावर थे &द्यह्यह्नह्वश;यूरोप से सु΄दर&ह्म्ह्यह्नह्वश;: भारत के कश्मीर मे΄ टूट रहा है पर्यटको΄ का रिकॉर्ड बारामूला मे΄ चार आत΄की मारे गए इस बीच कश्मीर के बारामूला मे΄ एक और आत΄कवाद निरोधी अभियान मे΄ सुरक्षाबलो΄ ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमा΄डर युसूफ का΄तरू समेत चार आत΄कवादियो΄ को मार गिराया गया है
गुरुवार सुबह शुरू हुआ सुरक्षाबलो΄ का ऑपरेशन शुक्रवार भी जारी रहा. सुरक्षाबलो΄ को शक है कि इलाके मे΄ कुछ और आत΄कवादी छिपे हो सकते है΄. कश्मीर घाटी मे΄ पिछले एक महीने से आत΄की घटनाओ΄ मे΄ तेजी आई है. टार्गेट किलि΄ग मे΄ चार प΄चायत सदस्य मारे गए है΄ और कई प्रवासी कामगार घायल हुए है΄. मोदी जाने वाले है΄ जम्मू आत΄वादी हमला ऐसे समय पर हुआ जब दो दिन बाद यानी रविवार को प्रधानम΄त्री मोदी जम्मू जाने वाले है΄.
00


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply