अम्बिकापुर@इम्यूनोहिस्टोकेमेस्ट्री की जांच मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में भी

Share

अम्बिकापुर, 22 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के पैथोलॉजी विभाग में इम्यूनोहिस्टोकेमेस्ट्री जांच की विशेष सुविधा प्रारंभ की गई। इम्यूनोहिस्टोकेमेस्ट्री की जांच सुविधा प्रारंभ होने से मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। पहले मरीजों को निजी लैब या अन्य शहरों से उक्त जांच कराना पड़ता था जिसमें अधिक खर्च वहन करना पड़ता था। उक्त जांच राजमाता देवन्द्र कुमारी सिंहदेव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर में प्रारंभ होने से सरगुजा संभाग के मरीजों को बड़े शहरों में जाने से राहत मिलेगी एवं रिपोर्ट भी कम समय में मिल सकेगी। पूर्व से ही कैंसर की जांच प्रारंभ होने के कारण कैंसर के जांच की पुष्टि संस्थान में ही हो रही है। विभागाध्यक्ष पैथोलाजी विभाग, डॉ0 आरसी आर्य द्वारा बताया गया कि अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति के मार्गदर्शन में इम्यूनोहिस्टोकेमेस्ट्री की जांच सुविधा महाविद्यालय में प्रारंभ होना एक उपलब्धि है। जो कि वर्तमान में राज्य के एक मात्र शासकीय महाविद्यालय रायपुर में उपलब्ध है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply