अम्बिकापुर, 22 अप्रैल 2022(घटती-घटना)।प्रतापपुर रोड में एक नवजात बच्ची का शव झाडिय़ों में मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की नजर उस वक्त नवजात बच्ची के शव पर पड़ी जब कुत्ते के झुंड बच्ची के शव को नोच रहे थे। कुत्तों के लडऩे की आवाज सुनकर एक महिला झाडिय़ों के पास जाकर देखी तो नवजात बच्ची का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। इसके बाद महिला ने तत्काल घटना की सूचना वार्ड पार्षद को दी। इधर घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद भी मौके पर पहुच गए। वही लगभग 1.30 बजे मामले की जानकारी पुलिस को लगी इसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। हद तो तब हो गई जब मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम शव को बरामद करने के बजाए घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देने की बात कह कर वापस चली गई। इधर वार्ड के पार्षद हरमिन्दर सिंह टिन्नी ने कोतवाली पुहंच कर मामले की जानकारी दी। इसके बावजूद भी कोतवाली पुलिस को पूरी प्रक्रिया पूर्ण करने में शाम पांच बज गए। जब तक नवजात बची का शव घंटों झाडिय़ों में ही पड़ा था।
