अम्बिकापुर, 22 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। पिलखा पहाड़ को संरक्षित करने साथ ही यहां के जल स्रोतों को बचाने, प्राकृतिक स्थलों को संरक्षित करने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्व में भी जिला पंचायत सदस्य एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर शहर के नजदीक एक अच्छा ईको टूरिज्म पार्क के रूप में विकसित करने की मांग की थी, वन विभाग ने भी इस पर प्रस्ताव बना कर भेजा था, किन्तु कोविड के कारण इस पर कार्यवाही नहीं हुई। एक बार फिर से पिलखा पहाड़ को संरक्षित करने एवं उसे विकसित करने को लेकर आज सुबह 6 बजे जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, विनय गुप्ता, सीसीएफ, डीएफओ, वन विभाग का जमीनी अमला सहित स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में पिलखा पहाड़ चढ़ कर उसकी सुंदरता को देखने पहुंचे। पिलखा पहाड़ पर डोभीझरना एवं उसके पहले स्थित काफी लंबा गुफा सहिंत सेल्फी पॉइंट पेड़ एवं पत्थरों के बीच से निकला सकरा चढ़ाई रास्ता जो कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, देख कर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित वन विभाग के उच्च अधिकारी भी काफी खुश हुए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव के आग्रह पर वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह क्षेत्र शहर के काफी नजदीक बहुत अच्छा स्थान है, एक बार में इसे विकसित करने पैसे नहीं मिल सकते तो अब इसके विकास के लिए पार्ट-पार्ट में छोटे-छोटे कार्य की योजना बनाते हैं और जल्द ही इस पर कार्य करेंगे। सबसे पहले सरगुजा जिले के अंतर्गत आने वाले पिलखा पहाड़ के लगभग 9 किमी का फेंसिंग कार्य, बरगद एवं पीपल का वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्य कराने हेतु योजना बनायेंगे ताकि पिलखा पहाड़ को संरक्षित कर पर्यटन के प्रति लोगों को आकर्षित कर सकें। इस दौरान पिलखा पहाड़ के ऊपर डोभीझरना पहुंच कर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने झरने के पानी को पीकर अपनी प्यास बुझाई तथा गुफा एवं सेल्फी पेड़ सहित अन्य स्थानों पर फ़ोटो खिंचवाया एवं जीपीएस के माध्यम से जगहों को लॉकेट किया ताकि आने वाले समय में इस स्थानों पर अच्छा कार्य कर सकें। सीसीएफ ने कहा कि जल्द ही इसकी कार्य योजना बना कर अलग-अलग योजनाओं से थोड़ी-थोड़ी राशि जुटा कर पिलखा के विकास हेतु कार्य करेंगे। जनप्रतिनिधियों की जो मंशा है पिलखा पहाड़ को संरक्षित एवं विकसित करने का उसे पूरा करेंगे। सीसीएफ, डीएफओ सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने इन दौरान स्थानीय ग्रामीणों से भी चर्चा की एवं जंगल को संरक्षित करने क्या करना चाहिए, कैसे कटाई रोका जा सकता है। इस पर उनके सुझाव लिए।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …