अंबिकापुर@रामपुर स्कूल में अध्ययनरत 49 छात्राओ को दिया गया साइकिल

Share

अंबिकापुर 21 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती निशुल्क सायकल वितरण योजना के अंतर्गत गुरुवार को शासकीय उमा शाला रामपुर, सरगुजा मे आदित्येशवर शरण सिंह देव , उपाध्यक्ष जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य आतिथ्य तथा राकेश गुप्ता के विशिष्ट आथित्य मे साइकल वितरण किया गया। प्राचार्य एम एम एक्का द्वारा विद्यालय की उपलब्धि से अतिथियों को अवगत कराकर विद्यालय विकास हेतु आदरणीय अतिथियों के मांगपत्र प्रस्तुत किया गया। सायकल वितरण प्रभारी विकास अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 9वी में अध्ययनरत 49 छात्राओ को सायकल वितरण किया गया है। अतिथिगण द्वारा इस दौरान उन्होंने विद्यालय मे चल रहे कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। अतिथिगण द्वारा अटल टिनकरिंग लैब का अवलोकन किया गया, स्टूडेंट्स के माडल की जानकारी ली गयी इस दौरान अटल टीनकरिंग लैब प्रभारी अनामिका चक्रवती, लीना थामस उपस्थित रही। आदरणीय आदी बाबा द्वारा स्टूडेंट्स की समस्या की जानकारी ली गई विशेष कर खेल और नीट जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मे प्रतिभा शाली स्टूडेंट्स को सहयोग देने का पूर्ण अश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रामलखन यादव द्वारा किया गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पन्ना लाल, विधायक प्रतिनिधि प्रीतम राम पटेल, सरपंच रजपतिया, खिलावन राम, आनंद राम सहित सभी गण मान्य ग्रामीण अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से अमरदीप गुप्ता, शीला यादव, सोनिया सिन्हा, इंदु सिंह, रितेश तिवारी, विजय त्रिपाठी, नितेश पांडे, योगेंद्र चौबे, के के सिंह, अर्जुन सिंह बंजारे, बबिता तिवारी, आस्था जायसवाल, राजलक्ष्मी भारद्वाज, मुकेश दुबे, शिवानंद राठौर, अमित नामदेव एवं विद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply