अम्बिकापुर@छत्तीसगढ़ टारगेटबाल टीम में सरगुजा जिला से 6 बालिकाएं शामिल

Share

अम्बिकापुर,20 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। सरगुजा जिला के 6 बालिकाएं छत्तीसगढ़ प्रदेश टारगेटबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। 6वीं राष्ट्रीय टारगेटबाल फेडरेशन कप प्रतियोगिता 22 से 24 अप्रैल 2022 तक मथुरा उत्तर प्रदेश में आयो जित है। इस प्रतियोगिता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में क्वालीफाई टीमों को ही मोका मिलता है। छत्तीसगढ़ टारगेटबाल टीम में सरगुजा जिला से 6 बालिकाएं व राजनांदगांव से एक बालिका का चयन किया गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष और रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदितेश्वर शरण सिंहदेव द्वारा चयनित खिलाडिय़ों से मुलाकात कर विशेष चर्चा उपरांत प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया और छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीत कर आने का अग्रीम बधाई दिए। साथ ही राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह सरगुजा जिला में खेल का विशेष प्रशिक्षण देने के लिए बधाई दी और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ प्रदेश का अन्य खेलों में अधिक से अधिक खिलाड़ी सरगुजा जिला से चयनित हो और छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करें इस उम्मीद पर आशा व्यक्त किया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply