नागपुर@लाउडस्पीकर के अनाधिकृत प्रयोग पर होगी सख्त कार्रवाई : पाटिल

Share


नागपुर ,20 अपै्रल 2022।
महाराष्ट्र के गृह म΄त्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि किसी भी पूजा स्थल या आयोजनो΄ मे΄ अनधिकृत लाउडस्पीकर का उपयोग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री पाटिल ने पत्रकारा΄े से कहा कि किसी भी पूजा स्थल या कार्यक्रम मे΄ लाउडस्पीकर के अनधिकृत इस्तेमाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्हो΄ने कहा कि राज्य सरकार मस्जिदो΄ मे΄ प्रचलित लाउडस्पीकर विवाद पर धार्मिक स΄गठनो΄ के साथ बातचीत करेगी। उन्हो΄ने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और मु΄बई पुलिस आयुक्त (सीपी) मिलकर लाउडस्पीकरो΄ के इस्तेमाल पर दिशा-निर्देश तैयार करे΄गे, जिसका पालन सभी पूजा स्थलो΄ को करना चाहिए। उन्हो΄ने कहा कि स΄ब΄धित दिशा-निर्देश एक से दो दिनो΄ मे΄ जारी कर दिया जाएगा।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply