शिवमोगा, 20 अप्रैल 2022। कर्नाटक सरकार ने भी स΄केत दिए है΄ कि वो राज्य मे΄ द΄गाईयो΄ के खिलाफ दिल्ली की बुलडोजर वाली रणनीति अपनाने पर विचार कर रही है। कर्नाटक के गृह म΄त्री अरागा ज्ञाने΄द्र ने बुधवार को स΄केत दिया कि राज्य सरकार द΄गो΄ मे΄ शामिल लोगो΄ के खिलाफ दिल्ली जैसी कड़ी कार्रवाई पर विचार कर रही है। उन्हो΄ने कहा कि वे इस स΄ब΄ध मे΄ मुख्यम΄त्री बसवराज बोम्मई से मिलकर चर्चा करे΄गे।
दिल्ली मे΄ बुधवार को जहा΄गीरपुरी हि΄सा के बाद उार दिल्ली नगर निगम मे΄ इलाके मे΄ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमे΄ बुलडोजर के जरिए कई दुकानो΄ और घरो΄ को गिरा दिया गया। हाला΄कि, एशन के कुछ घ΄टे पर सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाने का निर्देश दे दिया है।
ज्ञाने΄द्र ने दिल्ली के जहा΄गीरपुरी मे΄ हि΄सा प्रभावित इलाको΄ मे΄ किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाए जाने के एक सवाल के जवाब मे΄ कहा, ‘इस बारे मे΄ सोच रहे है΄, मुख्यम΄त्री ने भी कहा है कि वो इस पर विचार कर रहे है΄। हमे΄ द΄गो΄ मे΄ शामिल लोगो΄ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी।
स΄ब΄धित खबरे΄
?3400 पर जाएगा अ΄बानी की क΄पनी का स्टॉक, ये है बड़ी वजह
?3400 पर जाएगा अ΄बानी की क΄पनी का स्टॉक, ये है बड़ी वजह
जहा΄गीरपुरी मे΄ बुलडोजर की कार्रवाई पर स्ष्ट का स्टे, कहा- अभी रुक जाओ
जहा΄गीरपुरी मे΄ बुलडोजर की कार्रवाई पर स्ष्ट का स्टे, कहा- अभी रुक जाओ
यूपी मे΄ इन कर्मचारियो΄ को मनचाहे जिलो΄ तैनाती देगी योगी सरकार
यूपी मे΄ इन कर्मचारियो΄ को मनचाहे जिलो΄ तैनाती देगी योगी सरकार
जहा΄गीरपुरी मे΄ बुलडोजर, भडक़े ओवैसी केजरीवाल पर बरसे; कायर भी बताया
जहा΄गीरपुरी मे΄ बुलडोजर, भडक़े ओवैसी केजरीवाल पर बरसे; कायर भी बताया
रॉकेट बना अडानी गुप का ये स्टॉक, 2 महीने मे΄ 6 लाख रुपये का फायदा
रॉकेट बना अडानी गुप का ये स्टॉक, 2 महीने मे΄ 6 लाख रुपये का फायदा
जा΄च मे΄ शामिल नही΄ हुए तो फिर होगी कुमार विश्वास की गिरफ्तारी: स्स्क्क
जा΄च मे΄ शामिल नही΄ हुए तो फिर होगी कुमार विश्वास की गिरफ्तारी: स्स्क्क
श्रीकृष्?ण जन्?मस्?थान पर लगा लाउडस्?पीकर ब΄द, ष्टरू की अपील का हुआ असर
श्रीकृष्?ण जन्?मस्?थान पर लगा लाउडस्?पीकर ब΄द, ष्टरू की अपील का हुआ असर
पाकिस्तान:शहबाज कैबिनेट मे΄ 5 महिलाओ΄ को मिली जगह, जाने΄ उनके बारे मे΄
पाकिस्तान:शहबाज कैबिनेट मे΄ 5 महिलाओ΄ को मिली जगह, जाने΄ उनके बारे मे΄
शिवमोगा मे΄ मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन लोगो΄ के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी जो यह महसूस करते है΄ कि कानून और नियम उन पर लागू नही΄ होते है΄। बता दे΄ कि जहा΄गीरपुरी मे΄ शनिवार को हनुमान जय΄ती के जुलूस के दौरान दो समुदायो΄ के बीच हि΄सक झड़प, आगजनी और गोलीबारी हुई। झड़पो΄ मे΄ आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था।