पीएम की चुप्पी से बढ़ती है ऐसे लोगो΄ की हिम्मत
गृहम΄त्री पर लगाया यह आरोप
नई दिल्ली , 20 अप्रैल 2022। हाल के दिनो΄ मे΄ देश के कुछ राज्यो΄ मे΄ सा΄प्रदायिक हि΄सा की घटनाए΄ बढ़ी है΄। राजस्थान के मुख्यम΄त्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि प्रधानम΄त्री नरे΄द्र मोदी को देश को स΄बोधित करना चाहिए और हि΄सा की नि΄दा करनी चाहिए। सीएम ने कहा कि प्रधानम΄त्री की खामोशी से इस तरह की घटनाओ΄ मे΄ शामिल लोगो΄ की हिम्मत बढ़ती है और जो लोग साा मे΄ है΄ उन्हे΄ इनका मजबूती से विरोध करना चाहिए।
सीएम ने कहा, ‘साा मे΄ शामिल लोगो΄ को हि΄सा रोकने की कोशिश करना चाहिए और इसकी नि΄दा करनी चाहिए। लेकिन ठीक इसका उल्टा हो रहा है। मै΄ने सुना है कि पीएम राजस्थान के सा΄सदो΄ को बुला रहे है΄ और उनसे पूछ रहे है΄ कि आप या कर रहे थे।
अशोक गहलोत ने आगे कहा, प्रधानम΄त्री या गृहम΄त्री को मेरे द्वारा की गई नि΄दा को सकारात्मक ढ΄ग से लेना चाहिए और राष्ट्रहित मे΄ फैसला लेना चाहिए। उन्हे΄ आत्मम΄थन करना चाहिए। प्रधानम΄त्री को देश को स΄बोधित करना चाहिए और लोगो΄ से कहना चाहिए कि वो ऐसी किसी हि΄सा और इसमे΄ शामिल किसी भी ए΄टी-सोशल तत्वो΄ को बर्दाश्त नही΄ करे΄गे। पीएम को किसी भी तरह की हि΄सा की नि΄दा करनी चाहिए।
का΄ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गा΄धी के आवास के बाहर पत्रकारो΄ से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने यह बाते΄ कही΄। यहा΄ भविष्य के चुनाव मे΄ पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है। सीएम ने कहा, ‘मै΄ प्रधानम΄त्री और गृह म΄त्रालय कार्यालय की गरिमा के महत्व को समझता हू΄। लेकिन आज यह या हो रहा है कि गृहम΄त्री खुद हॉर्स-ट्रेडि΄ग मे΄ शामिल है΄ और सरकारे΄ गिराने मे΄ शामिल है΄। या यह प्रजात΄त्र है।’
का΄ग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व को इस बात का कोई डर नही΄ है कि लोग या कहे΄गे और उनपर अभिमानी होने का आरोप लगाए΄गे। अशोक गहलोत ने कहा, ‘वो काफी अभिमानी हो गए है΄ वो सिर्फ यही΄ सोचते है΄ कि वो लोग जो कह रहे है΄ वो सब सही है। लोग या कहे΄गे इसकी वो चि΄ता नही΄ करते है΄।
यही΄ वजह है कि देश मे΄ यह तमाशा (सा΄प्रदायिक द΄गा) हो रहा है। लेकिन अगर उन्हो΄ने लोगो΄ की परवाह नही΄ कि तो एक दिन उन्हे΄ ऐसा सबक मिलेगा जिसे वो कभी भूल नही΄ पाए΄गे।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …