बैकुंठपुर@ऐतिहासिक निर्णय मैरीन फासिल्स पार्क के नाम के साथ गोंड़वाना शब्द जुड़ा

Share

  • विधायक विनय जयसवाल के प्रति गोंड़ड़वाना गणतंत्र पार्टी ने दिल से किया आभार व्यक्त
  • फासिल्स पार्क जिले को दिलाएगी अमिट छाप,गोंड़ड़वाना शब्द जुड़डऩे से समाज का भी बढ़ढ़ा मान

बैकुंठपुर,19 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ आमाखेरवा हसदेव नदी के तट पर स्थित 28 करोड़ वर्ष पुराना एतिहासिक धरोहर गोंडवाना मैरिन फासिल्स पार्क से विलुप्त गोंडवाना शब्द को पुन: जोडऩे के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पेन स्व. दादा हीरा सिंह मरकाम व मा. श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव एवं संजय सिंह कमरो प्रदेशाध्यक्ष गो.ग.पा. छ.ग. के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में वर्ष 2011-12 से लगातार आज तक आन्दोलन कर शासन-प्रशासन को समय-समय पर ध्यानाकर्षण और चेताने का काम किया जा रहा था, चाहे तात्कालीन भाजपा की सरकार हो या वर्तमान की सरकार हो दोनों के शासन काल में कई आवेदन/ज्ञापन दिया गया, लेकिन सरकारों द्वारा साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार मांग को नजर अंदाज किया जाता रहा, किन्तु सामाजिक संगठन और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बढ़ते जनाक्रोश और दबाव के कारण सामान्य क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल द्वारा दिनांक 15/03/2022 को अपना अनुशंसा पत्र कलेक्टर कोरिया को जारी किया गया, एक सप्ताह बाद आदिवासी विधायक गुलाब कमरो जी मजबूर होकर दिनांक 22/03/2022 को अपना अनुशंसा पत्र कलेक्टर कोरिया और जैव विविधता विभाग रायपुर को जारी किया क्षेत्र की जनता जाग चुकी है, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने विनय जायसवाल विधायक का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं प्रेस मीडिया का मांगो के समर्थन लगातार किये जाने के कारण आभार व्यक्त किया।
उक्ताशय का बयान जारी करते हुए गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम जिला कोरिया द्वारा यह भी कहा कि समाज का नाम फासिल्स पार्क से जोड़ने के लिए समाज व संगठन के मांग के समर्थन में डॉ विनय जायसवाल का सामने आकर समर्थन करना दर्शाता है कि उनका गोंड़वाना समाज के प्रति बेहतर स्नेह है और प्रेम है और वह समाज के हित मे निर्णय लेने सदैव तत्तपर रहने वाले जनप्रतिनिधियों में से एक हैं वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिले में पुरवर्ती भाजपा सरकार के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बात की जाए या कांग्रेस से समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की किसी ने इतना सहयोग नहीं किया इस मांग के समर्थन में जितना मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply