बैकुंठपुर@रामचरितमानस जीवन का आधार ग्रंथ जीवन जीने की कला सिखाता है:अशोक शर्मा

Share

बैकुंठपुर,19 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। तीन दिवसीय श्री रामचरित मानस गायन वादन महासम्मेलन का आयोजन ग्राम कोचिला में हुआ इस महासम्मेलन में 88 मंडलियों ने अपना पंजीयन कराया था इसमें 68 मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी आयोजन समिति के महेश साहू ने बताया की 3 दिवसीय श्री रामचरित मानस गायन वादन महासम्मेलन का शुभारंभ शनिवार रात अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया, इस प्रतियोगिता का समापन मंगलवार दोपहर में हुआ जिसमे मानस मंडली में प्रथम अमर मानस मंडली करजी, द्वितीय श्री राम गीता ंमानस परिवार धरती पारा, तृतीय हरिओम मानस परिवार सलगवा कला सोनहत रहे, महिला मंडली में प्रथम नारी एकता महिला मंडली गिरजापुर, द्वितीय मा संतोषी उपासना महिला मंडली पिपरा, तृतीय शिवसन्देशा महिला मंडली पिपरा रहे, बाल मंडली में प्रथम लवकुश बाल मंडली पिपरा, द्वितीय करतल ध्वनि बाल मंडली आनी, तृतीय सीता बालिका मंडली डुमरिया रहे, समापन अवसर पर अशोक शर्मा जमडी वाले ने कहा की रामचरित मानस हमारे जीवन का आधार ग्रंथ है यह हमें जीवन जीने की कला सिखाता है राम का चरित्र आदर्श चरित्र है जो इसे अपने जीवन में उतारता है उसका कल्याण होना निश्चित है उसके लिए कुछ भी दुर्लभ नहीं अपितु सब कुछ हासिल हो जाएगा प्रतिभागियों ने यहां पहुंच कर राम के चरित्र का वर्णन किया है जो सचमुच सराहनीय है ऐसे लोगों ने ही हमारी संस्कृति को जीवित रखा है। धर्म ध्वज 2023 हेतु कटकोना को दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश कुशवाहा, प्रवीण साहू, भारत कुशवाहा, रामनेवाज, विकास कुशवाहा अशोक साहू जयप्रकाश कयासन, रामनरेश सत्यनारायण कुशवाहा कार्तिक देवांगन गणेश का सहयोग रहा कार्यक्रम के मंच में सफल संचालन राजेंद्र प्रसाद सोनी के द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन कृष्ण कुमार साहू जी के द्वारा किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply