लखनपुर@शादी का झांसा देकर नाबालिग लडक़ी को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share

लखनपुर 19 अप्रैल 2022(घटती-घटना)।. युवक 18 अपै्रल को एक नाबालिग लडक़ी को शादी का सांझा देकर बहला फुसला कर भगा कर ले गया था। पीडि़ता के परिजन की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को अंबिकापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीडि़ता को भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय गुलाब सार्थी पिता स्व. सलदेव सार्थी बधिमा चौकी बरियों थाना राजपुर का निवासी है। वह पूर्व में भी दो बार शादी कर चुका है। इसके बाद भी 18 अपै्रल को एक नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा कर ले गया। लडक़ी के परिजन ने इसकी रिपोर्ट लखनपुर थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी व लडक़ी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की आरोपी अंबिकापुर बस स्टैंड में घुम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम अंबिकापुर रवाना हुई। यहां आरोपी व नबालिग लडक़ी घुमते पाए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 363, 366 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@पोषण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ,08 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिले में होंगे कार्यक्रम

Share अम्बिकापुर, 08 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा …

Leave a Reply