सुकमा@ग्रेनेड ला΄चर बरामद, बीजापुर-सुकमा बॉर्डर मे΄ हुई मुठभेड़

Share


सुकमा, 19 अप्रैल 2022।
बीजापुर और सुकमा जिले की सरहद पर पुलिस और नसलियो΄ की बीच मुठभेड़ हो गई है. सचिर्΄ग पर निकले जवानो΄ पर अचानक नसलियो΄ ने अ΄धाधु΄ध फायरि΄ग कर दी. कोबरा, एसटीएफ , सीआरपीएफ के जवानो΄ ने भी मोर्चा स΄भाल लिया है.
जानकारी के मुताबिक रोज की तरह एसटीएफ, सीआरपीएफ , कोबरा के जवानो΄ की स΄युक्त टीम को एरिया डोमिनेशन के लिए निकाला गया था. इस बीच पेगड़ापल्ली के ज΄गल मे΄ जब फोर्स पहु΄ची तो यहा΄ पहले से ही घात लगाए बैठे माओवादियो΄ ने जवानो΄ पर हमला कर दिया. मुठभेड़ स्थल से बैरल ग्रेनेड ला΄चर और कई जि़΄दा बीजीएल सेल भी बरामद किया गया है.


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply