अम्बिकापुर@इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार,तापमान 41.8 डिग्री सेन्टीग्रेट

Share

अम्बिकापुर, 19 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। दिनभर तेज धूप और गर्म हवा के चलने से लोग बेहाल रहे। लोगों को घरों में कूलर पंखे से भी राहत नहीं मिली। दोपहर में तो सूरज आग उगल रहा था। मंगलवार को अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेन्टीग्रेट रहा। जो कि इस सिजन का सबसे गर्म दिन रहा। अपै्रल का महीना शुरू होत ही सरगुजा में पिछले कई दिनों से झुलसा देने वाली तेज गर्मी पड़ रही है। पूरा सरगुजा लू की चपेट में है। अंबिकापुर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके पहले इस सीजन में 11 अप्रैल को तापमान 41.4 डिग्री पहुंचा था उसके बाद पछुआ की सक्रियता से 13 अपै्रल की शाम को नगर में 0.7 मिमी की वर्षा के बाद इस पर विराम लगा था। पछुआ के प्रभाव के कमजोर पड़ते ही दोबारा गर्मी का प्रभाव बढऩा शुरू हो गया। मंगलवार को अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेन्टीग्रेट रहा। जो कि इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। रिकॉर्ड तोड़ तेज गर्मी से लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। घरों से बाहर निकलने में लोगों को परेशानी हो रही है। बढ़ती गर्मी के साथ ही बाजार में जूस व कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड बढऩे लगी है। तेज धूप से राहत के लिए लोग गमछा, तौलिया, स्कार्फ से अपना चेहरा ढंकना शुरू कर दिया है। तेज धूप के कारण सडक़ों पर निकले राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply