श्रीनगर@सडक़ दुर्घटना मे΄ सीआरपीएफ जवान का हुआ निधन, 12 घायल

Share


श्रीनगर ,19 अपै्रल 2022।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले मे΄ आज एक सडक़ दुर्घटना मे΄ के΄द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान का निधन हो गया, जबकि अन्य 12 घायल हो गए। पुलिस सूत्रो΄ ने कहा कि हैदरपोरा बाईपास क्षेत्र मे΄ एक ट्रक ने सीआरपीएफ के वाहन को टक्कर मार दी, जिससे सीआरपीएफ के 13 जवान घायल हो गए।
सभी घायल सीआरपीएफ जवानो΄ को हमहामा के बीएसएफ अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया। यहा΄ इलाज के दौरान का΄स्टेबल एमएन मणि ने दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ के एएसआई जसराज और का΄स्टेबल सुशा΄त विश्वास को सेना के 92 बेस अस्पताल मे΄ रेफर कर दिया गया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply